Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडvicky kaushal film chhaava director laxman utekar appologies to Shirke Descendants after the controversary

विक्की कौशल की फिल्म छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने गणोजी-कान्होजी शिर्के के वंशजों से मांगी माफी

  • विक्की कौशल की फिल्म छावा को लेकर मराठा योद्धा गनोजी और कन्होजी शिर्के के वंशजों ने फिल्म के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर करने की धमकी दी है। उनका आरोप है कि फिल्म में उनके पूर्वजों को गद्दार दिखाया गया है जो गलत है। इस मामले में डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर के माफी मांगने की भी खबर है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
विक्की कौशल की फिल्म छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने गणोजी-कान्होजी शिर्के के वंशजों से मांगी माफी

विक्की कौशल की फिल्म छावा को ऑडियंस से खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। छावा, विक्की कौशल के करियर की पहली फिल्म बन गई है जिसने धांसू ओपनिंग की है। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। फिल्म में दिखाए गए ऐतिहासिक तथ्यों को लेकर मराठा योद्धाओं गनोजी और कन्होजी शिर्के के वंशज नाराज हैं। उनका आरोप है कि फिल्म में उनके पूर्वजों को छत्रपति संभाजी महाराज के प्रति गद्दारी करते हुए दिखाया गया है, जो उनकी पारिवारिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा रहा है।

गनोजी और कन्होजी शिर्के के 13वें वंशज लक्ष्मीकांत राजे शिर्के ने फिल्म के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि विक्की कौशल की फिल्म छावा मेंउनके पूर्वजों के बारे में ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरह से पेश किया गया है। इस मामले में एक कानूनी नोटिस भी फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को भेजा गया है जिसके बाद डायरेक्टर की माफी मांगनी पड़ी।

रिपोर्ट के मुताबिक, लक्ष्मण उतेकर ने शिर्के परिवार के सदस्य भूषण शिर्के से संपर्क किया और उन्हें यह बताते हुए माफी मांगी कि अगर फिल्म से किसी को ठेस पहुंची हो तो उन्हें इसके लिए बेहद दुख है। डायरेक्टर ने कहा, "हमने छावा फिल्म में गनोजी और कन्होजी के नामों का जिक्र किया है, लेकिन उनके उपनाम का इस्तेमाल नहीं किया और न ही उनके गांव का जिक्र किया। हमारा उद्देश्य शिर्के परिवार की भावनाओं को आहत करना नहीं था। अगर किसी को किसी भी प्रकार की असुविधा हुई है तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।”

बता दें, छावा फिल्म 14 फरवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी, जिसमें विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के साहस और वीरता की कहानी को दिखाती है और मराठा साम्राज्य के गौरव को सलाम करती है। फिल्म के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी भी जिक्र कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें