Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVicky Kaushal Film Chhaava become tax free in madhya pradesh

मुख्यमंत्री का ऐलान, इस राज्य में टैक्स फ्री हुई विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’

  • Chhaava Tax Free: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री का ऐलान, इस राज्य में टैक्स फ्री हुई विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’

विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, डॉ मोहन यादव ने मंच से कहा, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज ने अपने जीवन में बहुत यातनाएं झेलीं और अपने देश-धर्म के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हाल ही में 'छावा' नाम की एक फिल्म बनी है। यह फिल्म सिनेमाघरों में चल रही है। जब इतने महान नायक पर फिल्म बनी है तो उस पर टैक्स क्यों लगना, इसलिए मैं यहीं से 'छावा' को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।'

‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘छावा’ अच्छी खासी कमाई कर रही है। अभी फिल्म को रिलीज हुए छह दिन ही हुए हैं और फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ रुपये के पास पहुंच गया है। जी हां, Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार तक 188.36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

डे 1 [पहला शुक्रवार] - 31 करोड़ रुपये

डे 2 [पहला शनिवार] - 37 करोड़ रुपये

डे 3 [पहला रविवार] - 48.5 करोड़ रुपये

डे 4 [पहला सोमवार] - 24 करोड़ रुपये

डे 5 [पहला मंगलवार] - 25.25 करोड़ रुपये

डे 6 [पहला बुधवार] - 22.61 करोड़ रुपये

कुल - 188.36 करोड़ रुपये

देवेंद्र फडणवीस ने की फिल्म की तारीफ

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे खुशी है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर एक बहुत अच्छी फिल्म बनाई गई है। हालांकि, मैंने इसे अभी तक फिल्म देखी नहीं है, लेकिन मैंने लोगों से सुना है कि यह फिल्म इतिहास से छेड़छाड़ किए बिना बनाई गई है। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र ने साल 2017 में ही मनोरंजन कर समाप्त कर दिया था। हम देखते हैं कि इस फिल्म को बढ़ावा देने और इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए हम क्या कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें