उर्वशी रौतेला ने शाहरुख खान से की तुलना, कहा- लोग बोलते हैं उनके बाद मैं हूं बेस्ट प्रमोटर
उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर ऐसा स्टेटमेंट दिया है जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। उर्वशी ने अपना कम्पैरिजन शाहरुख खान से किया है और कहा कि किंग खान के बाद लोग उन्हें बेस्ट प्रमोटर बोलते हैं।

उर्वशी रौतेला कई बार अपने स्टेटमेंट्स को लेकर ट्रोल हो जाती हैं। वह ऐसे स्टेटमेंट्स देती हैं जिसे सुनकर लोगों को यकीन ही नहीं होता है। अब हाल ही में उर्वशी ने खुद को शाहरुख खान से कम्पेयर किया है। उर्वशी ने कहा कि लोग कहते हैं कि शाहरुख के बाद वह बेस्ट प्रमोटर हैं। उर्वशी का ये स्टेटमेंट अब वायरल हो रहा है।
क्या बोलीं उर्वशी
दरअसल, रेड्डिट पर उर्वशी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनसे पूछा जाता है कि आप क्या कहेंगी उन लोगों को जो कहते हैं कि उर्वशी खुद को लेकर ऑब्सेस हैं तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, अगर लोग ऐसा बोलते हैं तो लोग यह भी बोलते हैं कि शाहरुख खान के बाद उर्वशी रौतेला बेस्ट प्रमोटर हैं।
लोगों के रिएक्शन
उर्वशी के इस पोस्ट पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि वह क्रिंज हैं, लेकिन इसमें भी उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस है। वहीं एक ने लिखा कि कम से कम उन्होंने शाहरुख से आगे खुद को नहीं रखा। एक ने तो यह भी लिखा कि चलो किसी चीज में तो मैडम ने खुद को दूसरे नंबर पर रथा वरना तो वह सब चीज में खुद को नंबर 1 पर बताती हैं।
इतना ही नहीं इस दौरान उर्वशी ने फिल्म डाकू महाराज के बारे में भी बात की और कहा, डाकू महाराज साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। मैं आईएमडीबी पर नंबर 1 स्टार भी थी।
एक्ट्रेस से जब उनको लेकर मीम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं ये सब चीजें नहीं देखती हूं क्योंकि इससे मेरी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।