Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडUorfi Javeds Bridal Look goes viral, social media users praised her

उर्फी जावेद को भारी-भरकम लहंगे में दुल्हन बने देख हैरान हुए यूजर्स, लिखा-शादी का रिश्ता भेज रहा हूं

  • उर्फी जावेद को दुल्हन बने देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हो गए हैं। लाल लहंगे और भारी गहनों में उनका यह पारंपरिक अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 08:53 AM
share Share
Follow Us on
उर्फी जावेद को भारी-भरकम लहंगे में दुल्हन बने देख हैरान हुए यूजर्स, लिखा-शादी का रिश्ता भेज रहा हूं

उर्फी जावेद हमेशा अपने अनोखे और बोल्ड फैशन स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। अपने एक्सपेरिमेंटल आउटफिट्स के कारण वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कभी उन्हें अखबार, पिन, कांच से बनी ड्रेस में देखा जाता है, तो कभी एक्ट्रेस एकदम अनोखे आउटफिट्स से सभी को हैरान करती हैं। अपने इसी बेबाक अंदाज और आउटफिट्स के लिए उन्हें अक्सर ट्रोल होना पड़ता है। लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने अपने दुल्हन अवतार से सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया है। उर्फी को भारी लहंगे और ज्वेलरी में देखना, यूजर्स के लिए बड़ा सरप्राइज था। एक्ट्रेस ने अपने ब्राइडल फोटोशूट का वीडियो शेयर किया है।

इस फोटोशूट में उर्फी ने लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहना है, जिसके साथ भारी गहने और चूड़ियां उनके लुक को और भी शाही बना रही हैं। आमतौर पर अपने मॉडर्न और क्रिएटिव ड्रेसेस के लिए मशहूर उर्फी का यह ट्रेडिशनल अंदाज देखकर हर कोई हैरान रह गया। उनके इस नए अवतार ने उनके आलोचकों को भी चुप कर दिया है, जो अक्सर उनके फैशन सेंस पर सवाल उठाते थे। ये वीडियो में उर्फी को दुल्हन बने देखने के बाद यूजर्स तारीफ भरे कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘शादी का रिश्ता भेज रहा हूं,’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘बेहद खूबसूरत लग रही हो।’

‘बिग बॉस’ से चर्चा में आईं उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फैशन स्टेटमेंट को लेकर हमेशा चर्चा बनी रहती है। उनकी नई दुल्हन वाली तस्वीरों को देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। इस अंदाज में उनकी खूबसूरती और निखरकर सामने आई है, जिससे उनकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई है।

उर्फी जावेद का यह ब्राइडल लुक उन्हें और ज्यादा वर्सटाइल बना रहा है कि वह न सिर्फ वेस्टर्न फैशन बल्कि पारंपरिक लुक में भी कमाल की लगती हैं। उनकी यह तस्वीरें तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं और हर कोई उनकी नई स्टाइल की तारीफ कर रहा है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें