Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडUnreleased Episode of Samay Rainas Show Goes Viral, Featuring Farah Khan

वायरल हो रहा है समय रैना के अनरीलीज्ड एपिसोड का वीडियो, फराह खान, उर्फी जावेद आई नजर

  • समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट का एक अनरीलीज्ड एपिसोड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फराह खान, उर्फी जावेद, रैपर कृष्णा नजर आ रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
वायरल हो रहा है समय रैना के अनरीलीज्ड एपिसोड का वीडियो, फराह खान, उर्फी जावेद आई नजर

यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना और अपूर्वा मखीजा को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आदेश दिया कि इनके शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट के किसी भी एपिसोड को अगली सुनवाई तक रिलीज नहीं किया जाएगा। इस बीच एक अनरीलीज्ड एपिसोड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शो पर पहुंचे गेस्ट को समय रैना के साथ देखा जा सकता है।

इस विवाद के बीच शो का एक अनरीलीज्ड एपिसोड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस एपिसोड में फराह खान, उर्फी जावेद, तन्मय भट्ट और रैपर कृष्णा गेस्ट के रूप में नजर आने वाले थे। वायरल क्लिप में समय रैना सभी गेस्ट का वेलकम करते दिख रहे हैं। वह तन्मय, रैपर कृष्णा और उर्फी से हाथ मिलाते हैं और फिर फराह खान के पैर छूने के लिए झुकते हैं। फराह मजाक में उन्हें रोकती हैं और थप्पड़ मारने का इशारा करती हैं। हालांकि, शो से जुड़े किसी भी एपिसोड को रिलीज करने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

ये पूरा विवाद रणवीर इलाहाबादिया के एक विवादित टिप्पणी से जुड़ा हुआ है। दरअसल, कुछ समय पहले रणवीर ने समय रैना के यूट्यूब शो पर एक अश्लील टिपण्णी की थी जिसे लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि शो के मेकर्स और मौजूद यूट्यूबर, इन्फ्लुएंसर के खिलाफ महाराष्ट्र और असम समेत कई राज्यों में FIR दर्ज हुई। इसी सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' समेत सभी मेंबर्स-ओनली एपिसोड्स को यूट्यूब से हटाने का आदेश दिया और शो की स्ट्रीमिंग पर भी रोक लगा दी।

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने रणवीर इलाहाबादिया को महाराष्ट्र और असम में दर्ज FIR की जांच में सहयोग करने के आदेश दिए हैं। जब तक इस मामले पर कोई और कानूनी निर्णय नहीं आता, तब तक शो के नए एपिसोड्स स्ट्रीम नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा रणवीर को देश छोड़ कर जाने की भी अनुमति नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें