Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडUdit Narayan Roasted in The Roashans Event Paps Said Sir ek Kiss Ho Jaaye

'सर एक KISS हो जाए', रोशन परिवार की पार्टी में पैप्स ने खींची उदित नारायण की टांग

  • उदित नारायण का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस बार वह अपनी किसी फैन से प्यार नहीं जता रहे बल्कि एक इवेंट में पापाराजी उदित नारायण की टांग खींचते नजर आ रहे हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 10:42 AM
share Share
Follow Us on
'सर एक KISS हो जाए', रोशन परिवार की पार्टी में पैप्स ने खींची उदित नारायण की टांग

बॉलीवुड के दिग्गज प्लेबैक सिंगर उदित नारायण पिछले कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में हैं। उदित नारायण के कुछ वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए जिनमें वो अपनी फीमेल फैंस को होठों पर किस करते नजर आए। उदित नारायण की ये वीडियोज वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी हुई और उन्हें काफी ट्रोल किया गया। हालांकि इन विवादों का उदित नारायण के आपसी रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ा। वह हाल ही में 'द रोशन्स' की सक्सेस पार्टी में मेहमान बने जहां उन्होंने पापाराजी को तस्वीरें खींचने का मौका दिया। हालांकि इस बीच पैप्स उदित की टांग खींचने से नहीं चूके।

पापाराजी ने खींची उदित नारायण की टांग

रेड्डिट पर उदित नारायण का इस पार्टी से एक वीडियो वायरल है जिसमें वह पापाराजी के सामने खड़े हैं और तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। इस दौरान एक फोटोग्राफर उदित नारायण से उनका मशहूर गाना 'पापा कहते हैं' गाने को कहता है। तब उदित नारायण इस गाने का मुखड़ा गाते हुए वहां से जाने लगते हैं। तभी पीछे से एक फोटोग्राफर उदित नारायण से कहता है, "सर एक किस हो जाए"। उदित नारायण इस बात को अनसुनी करते हुए वहां से चुपचाप निकल जाते हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

"डरावनी लगने लगी है मुझे उनकी मुस्कान"

कमेंट सेक्शन में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "आखिर कैसे इस आदमी के शोज तक कैंसिल नहीं हो रहे हैं और हम उन इंडियाज गॉट लैटेंट वाले बंदों को जेल में ठूंसने की कोशिश कर रहे हैं। वाकई आई लव माय इंडिया।" एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "क्योंकि अंकल जी करें तो सब चलता है। इसीलिए तो संसद बूढ़ों से भरी है।" एक यूजर ने लिखा- यार मुंह पर बोलना था ना। एक शख्स ने लिखा- अब उदित नारायण की मुस्कान अचानक से मुझे डरावनी लगने लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें