Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTanuja Was Scared That Kajol Would End Up Killing Sister During Their Fights Recalls Tanishaa

काजोल का गुस्सा था काफी खराब, बहन तनिषा बोलीं- मां को डर था कि वह मुझे मार ना डाले

तनिषा मुखर्जी ने हाल ही में अपनी बहन काजोल का एक राज खोला है कि कैसे बचपन में उनका गुस्सा काफी खराब था। इसी वजह से उनकी मां ने एक नियम भी बना दिया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 12:05 PM
share Share
Follow Us on
काजोल का गुस्सा था काफी खराब, बहन तनिषा बोलीं- मां को डर था कि वह मुझे मार ना डाले

तनिषा मुखर्जी का अपनी बहन काजोल के साथ अच्छा बॉन्ड है। दोनों हमेशा एक-दूसरे को पर्सनली और प्रोफेशनली सपोर्ट करते हैं। लेकिन तनिषा ने हाल ही में बताया कि काजोल बचपन में काफी गुस्सा करती थीं और उनका गुस्सा भी काफी खतरनाक था। यही वजह है कि उनकी मां तनुजा को भी काजोल को लेकर डर था।

कैसा था बचपन

हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में तनीषा से पूछा गया कि उनकी बचपन की कोई याद जिसे वह आज तक नहीं भूल पाई हैं तो एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी परदादी ने मुझे पाला है। मेरी मां काम कर जाती थीं। उनके भाई और उनकी 2 बेटियां भी हमारे साथ रहते थे तो मैं 3 बहनों के साथ बड़ी हुई हूं।'

काजोल को लेकर डरती थीं मां

काजोल के साथ बचपन की याद और लड़ाई के बारे में पूछने पर तनिषा ने कहा कि उनकी मां काजोल को लेकर काफी डरती थीं। काजोल और मैं काफी लड़ती थी। मैं मुझसे ना सिर्फ उर्म बल्कि साइज में भी बड़ी हैं। मेरी मां उनसे डरती थीं कि कहीं काजोल एक दिन मुझे मार ना दें। उनका गुस्सा काफी बुरा था जब वह बच्ची थीं। मेरी मां काफी डरती थीं।

मां ने बनाया नियम

तनिषा ने आगे कहा, 'मेरी मां ने एक नियम बनाया था कि हम बिना एक-दूसरे को टच करे लड़ेंगे। मुझे लगता है कि यह सबसे बड़ी अच्छी चीज थी जो मेरी मां ने की। इस वजह से मेरे और काजोल के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्ड बना।'

ये भी पढ़ें:काजोल की बहन तनीषा ने अपनी मां के बारे में की बात; एक महिला को घर पर होना चाहिए

तनिषा के बारे में बता दें कि उन्होंने फिल्म श्शशश से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें पहचान फइल्म नील और निक्की से मिली थी। तनिषा अपने करियर में ज्यादा हिट फिल्में नहीं दे पाई थीं। वह बिग बॉस 7 में भी नजर आई थीं और उसमें वह फर्स्ट विनर अप रही थीं। वह झलक दिखलाजा शो में भी नजर आई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें