Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडtabbu was the 1st choice of salman khan amitabh bachchan starrer film baghban read

बागबान में सलमान खान की मां, अमिताभ बच्चन की पत्नी बनने वाली थीं तब्बू, इसलिए छोड़ दी फिल्म

  • फिल्म बागबान के लिए पहले तब्बू को हेमा मालिनी का रोल ऑफर किया गया था। फिल्म की कहानी सुनकर रो पड़ी थी एक्ट्रेस। लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने फिल्म करने से इनकार कर दिया। इस रोल को ठुकराने के लिए उन्हें अपनी आंटी से खूब डांट पड़ी थी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
बागबान में सलमान खान की मां, अमिताभ बच्चन की पत्नी बनने वाली थीं तब्बू, इसलिए छोड़ दी फिल्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू अपनी शानदार एक्टिंग से ऑडियंस को प्रभावित करती आई हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं तब्बू को अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म बागबान में हेमा मालिनी का रोल ऑफर किया गया था। हाल में एक इंटरव्यू में फिल्म प्रोड्यूसर रेनू चोपड़ा ने खुलासा किया कि तब्बू, अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार निभाने के लिए पहली पसंद थी। फिल्म की कहानी सुनकर एक्ट्रेस खूब रोई भी थीं, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बागबान में काम नहीं किया। बाद में ये रोल हेमा मालिनी ने निभाया।

फिल्म प्रोड्यूसर रेनु चोपड़ा पिंकविला से बातचीत में खुलासा किया कि बागबान में अमिताभ बचचन की पत्नी का किरदार निभाने के लिए तब्बू पहली पसंद थीं। रेनु चोपड़ा ने बताया कि तब्बू फिल्म की कहानी सुनकर इमोशनल हो गई थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। प्रोड्यूसर ने कहा, "हमने तब्बू के बारे में सोचा और उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने की इच्छा जताई। वह रोईं और उन्हें कहानी बहुत पसंद आई। मुझे लगा कि वह फिल्म के लिए हां कहने वाली हैं, लेकिन किसी ने मुझसे कहा, 'जब तब्बू किसी फिल्म की स्क्रिप्ट सुनकर रोती हैं, तो वह कभी उस फिल्म में काम नहीं करतीं।'"

tabu

रेनू चोपड़ा ने आगे बताया कि तब्बू फिल्म में चार बच्चों की मां का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई, तब्बू की आंटी ने उन्हें इसके लिए डांटा। "दो साल बाद, जब फिल्म रिलीज़ हुई और तब्बू हैदराबाद में थीं, तो उन्होंने अपनी आंटी और अंकल के साथ फिल्म देखी। तब्बू ने उन्हें बताया कि उन्हें यह फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। उनकी आंटी ने उन्हें डांटा और कहा, 'ये चप्पल निकालकर तुम्हारे सिर पे मारूंगी। तुमने इस फिल्म को क्यों नहीं किया?'"

बता दें, साल 2003 में रिलीज हुई बागबान सुपरहिट थी। फिल्म को रवि चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, सलमान खान, अमन वर्मा, दिव्या दत्ता, महिमा चौधरी, शरद सक्सेना, परेश रावल जैसे एक्टर्स ने अहम किरदार निभाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें