Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSwara Bhasker Angry on Trolls For Body Shaming says They did not spare Aishwarya Rai who the hell am I

जब ऐश्वर्या राय को नहीं छोड़ा तो मैं कौन हूं? बॉडी शेमिंग पर बोलीं स्वरा भास्कर

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर उन हिरोइनों में से एक हैं जो बेबाकी से अपनी राय सामने रखती हैं। अब उन्होंने महिलाओं की होने वाली बॉडी शेमिंग को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि कैसे बच्चे को जन्म देने के बाद महिलाओं को वजन के ट्रोल किया जाता है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
जब ऐश्वर्या राय को नहीं छोड़ा तो मैं कौन हूं? बॉडी शेमिंग पर बोलीं स्वरा भास्कर

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर उन हिरोइनों में से हैं जो खुलकर अपनी बात रखना जानती हैं। स्वरा भास्कर राजनीति से लेकर बॉलीवुड के तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखना जानती हैं। अब स्वरा भास्कर ने महिलाओं की बॉडी शेमिंग के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे अपनी बेटी को जन्म देने के बाद उनकी बॉडी शेमिंग हुई। इस बारे में बात करते हुए स्वरा भास्कर ने ऐश्वर्या राय से तुलना करते हुए कहा कि उन्होंने जब आराध्या को जन्म दिया था उसके बाद उन्हें भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। 

बॉडी शेमिंग पर क्या बोलीं स्वरा भास्कर

बीबीसी न्यूज से खास बातचीत में स्वरा भास्कर ने कहा, "जो महिलाएं समाज की नजर में होती हैं, खासकर ग्लैमर वर्ल्ड में, उन्हें कभी अकेला नहीं छोड़ा जाता है। आप क्या कर रहे हैं, कैसे कर रहे हैं, आप इससे कैसे गुजर रहे हैं और ना जाने क्या क्या...इसको लेकर हमेशा उन्हें सवालों के घरे में रखा जाता है।"

जब इंटरव्यू में ऐश्वर्या से पूछा गया वजन पर सवाल

स्वरा भास्कर ने आगे कहा, "मुझे याद है जब ऐश्वर्या राय ने अपने बच्चे (आराध्या) को जन्म दिया था तो पोस्टपार्टम वजन की वजह उन्हें भी निगेटिव और भयानक बातों का सामना करना पड़ा था। जानबूझकर उनकी अप्रिय तस्वीरें ली गईं और हर जगह उन्हें पब्लिश किया गया। मुझे याद है मैं उनका एक इंटरव्यू देख रही थी और इंटरव्यू लेने वाला शख्स इस बारे में बात कर रहा था कि कैसे वो और हिरोइनों की तरह बच्चे को जन्म देने के बाद शेप में नहीं आईं। उन्होंने बहुत ग्रेस से उस सवाल को हैंडल किया था। अगर उनकी जगह कोई और होता तो शायद नाराज हो जाता।"

ऐश्वर्या ने दिया था ये जवाब

स्वरा ने आगे कहा, "मुझे याद है उन्होंने कहा था कि मैं अपने बच्चे के साथ अपनी जिंदगी जी रही थी...मेरी असल जिंदगी। उन्होंने बहुत खूबसूरती से वो जवाब दिया था। मैं सोच रही थी, ये दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं। उन्होंने टाइटल जीता है। लोगों ने उन्हें नहीं छोड़ा तो मैं कौन हूं?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें