Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSunny Deol spoke about his fight with Shah Rukh Khan and Yash Chopra during the filming of Darr

सनी देओल ने अपनी और शाहरुख खान की लड़ाई पर बात की, कहा- ‘हर कोई जानता है कि कौन सही था और कौन गलत’

  • Sunny Deol Shahrukh Khan Fight: ‘डर’ की शूटिंग के समय सनी देओल की शाहरुख खान और यश चोपड़ा के साथ लड़ाई हुई थी। अब सनी ने इस लड़ाई के बारे में बात की।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
सनी देओल ने अपनी और शाहरुख खान की लड़ाई पर बात की, कहा- ‘हर कोई जानता है कि कौन सही था और कौन गलत’

सनी देओल ने शाहरुख खान के बारे में बात की। दरअसल, दोनों ने साथ में यश चोपड़ा की 1993 में आई फिल्म ‘डर’ की थी। इस फिल्म की शूटिंग के समय दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई थी। हालांकि, जब सनी की फिल्म ‘गदर 2’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई तब मेकर्स ने सक्सेस पार्टी रखी और शाहरुख खान को इन्वाइट किया। शाहरुख खान ने पार्टी में शामिल होकर इस बात का संकेत दिया कि दोनों के बीच सब ठीक है। वहीं अब सनी ने इस पर खुलकर बात की है।

सनी ने न्यूज18 समिट में कहा, “इतने सारे एक्टर्स हैं, मैं उनमें से किसी के साथ भी काम कर सकता हूं। मैंने हाल ही में कहा कि मैंने शाहरुख के साथ ‘डर’ में काम किया है इसलिए मुझे उनके साथ एक और फिल्म करने में कोई आपत्ति नहीं होगी। देखते हैं कि अब हम क्या कर सकते हैं।”

इसके बाद सनी से ‘डर’ के दौरान हुई उनकी लड़ाई पर सवाल पूछा गया। सनी ने कहा, “झगड़े होते रहते हैं, फिर लोग सुलह भी कर लेते हैं। मैं उतना नाराज नहीं था। जो कुछ भी हुआ, वह हो गया, वह समय बीत चुका है। हर कोई जानता है कि कौन सही था और कौन गलत, इसलिए इसे फिर से दोहराने का कोई मतलब नहीं है। अन्यथा, हम आगे कैसे बढ़ेंगे?”

कहा जाता है कि यश चोपड़ा और दोनों एक्टर्स की लड़ाई इसलिए हुई थी क्योंकि उन्होंने दोनों को साथ में स्टोरी का नरेशन देने की बजाए अलग-अलग नरेशन दिया था। सनी को नहीं पता था कि उनका रोल शाहरुख के रोल जितना महत्वपूर्ण नहीं है। ऐसे में जब सनी को पता चला कि उनका बहुत छोटा-सा रोल है तब सनी बहुत नाराज हुए। सनी ने उस दिन के बाद से यशराज फिल्म्स के साथ फिर कभी काम नहीं किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें