Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSourav Ganguly Biopic Rajkummar Rao To Play Cricketer Role

सौरव गांगुली की बायोपिक बनने के लिए तैयार, यह टैलेंटेड एक्टर निभाएगा क्रिकेटर का किरदार

सौरव गांगुली जिन्हें प्रिंस ऑफ कोलकाता कहा जाता है, उन पर बायोपिक बन रही है। क्रिकेटर ने यह भी बताया कि कौन एक्टर उनका किरदार निभाएगा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
सौरव गांगुली की बायोपिक बनने के लिए तैयार, यह टैलेंटेड एक्टर निभाएगा क्रिकेटर का किरदार

बॉलीवुड में कई स्पोर्ट्स पर्सन की बायोपिक बनी है। अब सौरव गांगुली की बायोपिक आने वाली है जिसके बारे में खुद उन्होंने बताया है। इतना ही नहीं सौरव ने यह भी बताया कि उनके बायोपिक में उनका किरदार कौनसा एक्टर करने वाला है और जिनका उन्होंने नाम लिया उसे सुनकर फैंस खुश हो जाएंगे।

कौन बनेगा रील सौरव गांगुली

मीडिया से बात करते हुए सौरव ने कहा, 'राजकुमार राव मेरा किरदार निभाएंगे, लेकिन डेट्स को लेकर कुछ दिक्कतें हैं इसलिए 1 साल से ज्यादा समय लगेगा स्क्रीन पर आने के लिए।'

सौरव ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 ओडीआई खेले हैं। उन्होंने इंटरनेशनल करियर में सभी फॉर्मेट्स में 18,575 रन बनाए हैं। इसके बाद वह क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल के प्रेजिडेंट बने और इसके बाद वह बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया के प्रेजिडेंट बने। उन्होंने भारत को 21 टेस्ट मैच और 2003 विश्व कप फाइनल में जीत दिलाई थी।

इसके बाद उन्होंने बीसीसीआई की तकनीकी समिति में भी काम किया जिसमें सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण भी थे। गांगुली ने 2008 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया और उन्होंने 18,000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए।

ये भी पढ़ें:राजकुमार राव-वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के टीजर ने किया कन्फ्यूज

राजकुमार की फिल्में

वहीं राजकुमार की बात करें तो जल्द उनकी फिल्म भूल चूक माफ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ वामिका गब्बी लीड रोल में हैं। हाल ही में इसका टीजर रिलीज हुई जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी। वहीं इस फिल्म के बाद वह मालिक में भी काम करेंगे जिसे कुमार तौरानी प्रोड्यूस करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें