Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSohail Khan Ex Wife Seema Sajdeh Worried About Her Kids Amid Death Threats To Salman Khan

सलमान खान को मिल रही धमकियों से घबरा गई थीं सोहेल की एक्स वाइफ सीमा सजदेह, बोलीं- डर तो लगता है

  • सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें पता चला कि सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं तब वह बहुत ज्यादा घबरा गई थीं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 Oct 2024 08:02 AM
share Share
Follow Us on
सलमान खान को मिल रही धमकियों से घबरा गई थीं सोहेल की एक्स वाइफ सीमा सजदेह, बोलीं- डर तो लगता है

सलमान खान को मिल रही धमकियों की वजह से सीमा सजदेह घबरा गई हैं। दरअसल, कथित तौर पर सलमान के घर के बाहर जिस गिरोह ने गोलीबारी की थी उसी गिरोह ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की है। ऐसे में सलमान का पूरा परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता में आ गया है। वहीं सलमान के छोटे भाई सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं।

“मैं हमेशा खान परिवार से जुड़ी रहूंगी”

सीमा ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, “जब हमने शो (द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स) के पहले सीजन की शूटिंग शुरू की थी, तब मेरा और सोहेल का तलाक नहीं हुआ था। मेरे और उनके (सोहेल) दो खूबसूरत बच्चे हैं, निरवान और योहान। ऐसे में मैं हमेशा उनके (सोहेल) और खान परिवार के साथ जुड़ी रहूंगी, चाहे मैं और सोहेल अपनी-अपनी जिंदगी में आगे क्यों न बढ़ जाएं।”

चिंतित थी - सीमा

सीमा ने आगे कहा, “ईमानदारी से कहूं तो जब पहली बार ये खबर आई थी कि सलमान भाई को धमकियां मिल रही हैं तब मैं निश्चित रूप से डर गई थी। अपने बच्चों और खान परिवार की सुरक्षा के लिए परेशान थी। क्योंकि आप हमेशा इसी बात की कामना करते हो कि चाहे जो हो जाए बस सब ठीक रहें और सुरक्षित रहें।” बता दें, सीमा और सोहेल ने साल 1998 में शादी की थी और शादी के 24 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें