Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSmita Patil And Raj Babbar Son Prateik Babbar Priya Banerjee Spotted After Wedding Fans Brutally Trolled Him Video Viral

शादी के बाद पत्नी संग नजर आए स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक, लोगों बोले- उनका नाम तो ना खराब करो

  • प्रतीक ने 14 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग शादी की है। ये प्रतीक की दूसरी शादी है। इस शादी में प्रतीक के कई खास दोस्तों ने शिरकत की, लेकिन उनके परिवार से कोई भी इस शादी में नजर नहीं आया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 07:23 AM
share Share
Follow Us on
शादी के बाद पत्नी संग नजर आए स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक, लोगों  बोले- उनका नाम तो ना खराब करो

दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और राज बब्बर के के बेटे प्रतीक बब्बर इनदिनों अपनी न्यूली शादी एंजॉय कर रहे हैं। प्रतीक ने 14 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग शादी की है। ये प्रतीक की दूसरी शादी है। इस शादी में प्रतीक के कई खास दोस्तों ने शिरकत की, लेकिन उनके परिवार से कोई भी इस शादी में नजर नहीं आया। वहीं, अब शादी के बाद प्रतीक और उनकी पत्नी प्रिया को एक साथ स्पॉट किया गया। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिस पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

कैजुअल में नजर आए कपल

प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी बीती रात एक रेस्टोरेंट के बाद स्पॉट हुए। इस दौरान दोनों को साथ देख पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद करने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया। प्रिया और प्रतीक दोनों ही कैजुअल में दिखे, जो चर्चा में बना है। प्रतीक ने इस दौरान व्हाइट टी शर्ट के साथ मैचिंग शॉट्स पहने थे। इसके साथ उन्होंने एक ब्लैक कलर की जैकेट कैरी की थी। साथ ही एक बैग को प्रतीक ने साइड क्रॉस कर कैरी किया था। वहीं, नई दुल्हन यानी प्रिया ने ब्लैक कलर की शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी। साथ ही अपने लुक को एक क्लच बैग के साथ कंप्लीट किया। प्रिया का सिंपल लुक उन्हें और भी खूबसूरत भी बना रहा था।

लोगों ने कमेंट कर किया ट्रोल

प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर ज्यादातर यूजर्स ने प्रिया को बॉडी शेम किया। लोगों ने कहा, इन्हें कुछ खिलाया करो ये कुपोषण का शिकार लग रह हैं। वहीं एक यूजर ने प्रतीक को ट्रोल करते हुए लिखा, 'इतनी बड़ी एक्ट्रेस का बेटा है... उनका नाम तो ना खराब करो...ड्रगिस्ट लग रहे हो भाई।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:कभी रिलीज नहीं हुई श्रीदेवी की ये 5 फिल्में, एक में फिर नजर आती चांदनी की टीम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें