Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSky Force Box Office Collection Day 3 Akshay Kumar Veer Pahariya Film Collection on Sunday 26 January

Day 3: रिपब्लिक डे पर स्काई फोर्स की कमाई में आया उछाल, तीन दिन में इतना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन

  • Sky Force Box Office Collection Day 3: ‘स्काई फोर्स’ ने रिपब्लिक डे पर अच्छी खासी कमाई की है। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म लोगों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब हो रही है। यही कारण है कि फिल्म के कलेक्शन में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 07:05 AM
share Share
Follow Us on
Day 3: रिपब्लिक डे पर स्काई फोर्स की कमाई में आया उछाल, तीन दिन में इतना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में ही 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। आइए आपको फिल्म के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताते हैं।

फिल्म की कमाई में उछाल

अक्षय कुमार लंबे समय से हिट फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अब लगता है कि उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है। साल 2025 में रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी उड़ान भर रही है। पहले दिन ‘स्काई फोर्स’ ने 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और फिल्म ने 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं तीसरे दिन फिल्म के कारोबार में बढ़त देखने को मिली।

तीसरे दिन का कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रविवार के दिन 27.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। बता दें, ये शुरुआती आंकड़े हैं। इन आंकड़ो में मामूली का हेरफेर हो सकता है। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो वो 60 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

फिल्म की अब तक की कमाई

डे 1 [पहला शुक्रवार] - 12.25 करोड़ रुपये

डे 2 [पहला शनिवार] - 22 करोड़ रुपये

डे 3 [पहला रविवार] - 27.50 करोड़ रुपये

कुल - 61.75 करोड़ रुपये

फिल्म का बजट

अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के निर्देशन में ‘स्काई फोर्स’ का बजट 160 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और नम्रित कौर मुख्य भूमिका में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें