Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSky Force Actor Veer Pahariya Reveals Sushant Singh Rajput Career Inspired Him Has Been A Big Fan From His TV Days To

स्काई फोर्स एक्टर वीर पहारिया हैं सुशांत सिंह राजपूत के फैन, कहा- उनकी आखिरी फिल्म तक...

वीर पहारिया जिन्होंने हाल ही में बॉलीवुड डेब्यू किया है उनका कहना है कि वह सुशांत सिंह राजपूत के करियर से काफी इंस्पायर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह सुशांत के बड़े फैन भी हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
स्काई फोर्स एक्टर वीर पहारिया हैं सुशांत सिंह राजपूत के फैन, कहा- उनकी आखिरी फिल्म तक...

वीर पहारिया ने फिल्म स्काई फोर्स के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म में वीर के साथ अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वीर की यह पहली फिल्म है और इसमें उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया जा रहा है। अब वीर ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत के करियर ने उन्हें इंस्पायर किया है एक्टर बनने के लिए।

सुशांत को लेकर क्या बोले वीर

वीर ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, 'एक का करियर जिसे मैं क्लोजली देखता था फिल्म के च्वाइस में वो है सुशांत का। मैं सुशांत का बड़ा फैन रहा हूं उनके टीवी के दिनों से लेकर, गट्टू सर(अभिषेक कपूर) की फिल्म काय पो छे से उनकी लास्ट फिल्म तक। वह जबरदस्त एक्टर थे और आवाज से आर्टिस्ट। उनके अंदर अलग ओरिजनैलिटी थी और मैं उनकी इस चीज की रिस्पेक्ट करता हूं। सुशांत वो हैं जिन्होंने मुझे इंस्पायर किया है।'

सुशांत के बारे में बता दें कि साल 2020 में 34 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। एक्टर के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में आ गई थी।

स्काई फोर्स

वहीं वीर की फिल्म स्काई फोर्स की बात करें तो इसे अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म 24 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी। सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक पहले सोमवार को फिल्म ने 6.25 करोड़ कमाए और इस हिसाब से फिल्म ने अब तक 68.50 करोड़ की कमाई की है।

ये भी पढ़ें:ये हैं सुशांत की 8 फिल्में, जानें- किसने की कितनी कमाई, कौन-सी मूवी रही हिट

स्काई फोर्स एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के हमले पर आधारित है। यह भारत का पहला एयरस्ट्राइक था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें