Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsheeba akashdeep On Mamta Kulkarni kinnar akhara mahamandaleshwar

ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर पहली बार बोलीं शीबा, कहा- कुछ तो गलत हो गया

  • शीबा आकाशदीप आज भले ही एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में अब शीबा ने पहली बार महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी को लेकर पहली बार रिएक्ट किया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on
ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर पहली बार बोलीं शीबा, कहा- कुछ तो गलत हो गया

बॉलीवुड अभिनेत्री शीबा आकाशदीप 90 के दशक की की जानी मानी एक्ट्रेस रही हैं। शीबा ने अपने करियर में कई फिल्मों में लीड रोल के अलावा बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर भी काम किया है। शीबा आज भले ही एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में अब शीबा ने पहली बार महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी को लेकर पहली बार रिएक्ट किया है।

ममता के महामंडलेश्वर बनने पर बोलीं शीबा

शीबा ने हाल ही में पिंकविला को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान शीबा ने प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बात की। इस दौरान शीबा से ममता कुलकर्णी के साध्वी बनने को लेकर सवाल किया गया। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने जब सुना तो मैं हैरान थी। मेरे को वो कहीं-कहीं पर लगती है कि बहुत स्वीट सी है डम सी है। मतलब उसको शायद समझ नहीं आ रहा कि वो क्या बोल रही है। या फिर ये उसकी वास्तविकता होगी। मुझे उसके बारे में ज्यादा नहीं पता, लेकिन मैं वास्तव में बहुत एंजॉय कर रही हूं।'

कुछ गलत हो गया

क्या आप जानती थी उन्हें पहले? उनसे मिली थीं पहले कभी? इस सवाल पर शीबा ने कहा, 'हां हम मिल चुके हैं। 90s की लड़कियां पार्टीज में कहीं न कहीं मिली ही हैं। मैंने जब से ये न्यूज सुनी हैं मैं तब से ये याद करने की कोशिश कर रही हूं कि मैं उनसे कहां मिली हूं। पर याद नहीं आ रहा कहां मिली हूं, लेकिन सौ प्रतिशत मिली हूं। लेकिन वो आज भी कितनी सुंदर दिखती हैं। लेकिन कुछ गलत तो हो रहा है। अपने समय में वो बहुत खूबसूरत सी थीं। मेरे से कई लोगों ने पूछा कि वो साध्वी बन गई हैं आप क्या कहना चाहेंगी। मैंने कहा अगर वो एंजॉय कर रही हैं तो अच्छी बात है।'

ये भी पढ़ें:अक्षय संग मैच देखने पहुंची बेटी नितारा, वीडियो देख लोग बोले- 'मिनी ट्विंकल'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें