Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShatrughan Sinha Returned Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Wedding Sweets To Amitabh Bachchan Said Jab Bulaya Nahi

शत्रुघ्न सिन्हा ने लौटा दी थी अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी की मिठाई, अमिताभ से इस कारण हो गए थे नाराज

  • ऐश्वर्या और अभिषेक ने 20 अप्रैल, 2007 को शादी थी। इस शादी में बच्चन परिवार और कुछ करीबी दोस्तों को ही शामिल किया गया था। मेहमानों की लिस्ट में कई बॉलीवुड स्टार्स को शामिल नहीं किया गया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
शत्रुघ्न सिन्हा ने लौटा दी थी अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी की मिठाई, अमिताभ से इस कारण हो गए थे नाराज

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को आज भी याद किया जाता है। ऐश्वर्या और अभिषेक ने 20 अप्रैल, 2007 को शादी थी। इस शादी में बच्चन परिवार और कुछ करीबी दोस्तों को ही शामिल किया गया था। मेहमानों की लिस्ट में कई बॉलीवुड स्टार्स को शामिल नहीं किया गया। लोगों की नाराजगी दूर करने के लिए बच्चन परिवार ने अपने करीबियों को मिठाई के पैकेट भेजे थे। ये पैकेट सिर्फ उन्हें भेजे गए,जिन्हें वो शादी में बुला नहीं पाए थे। लेकिन एक मेहमान ने उनकी मिठाई को वापस कर दिया था। आइए जानते हैं वो कौन हैं और उन्होंने ऐसा क्यों किया।

इस वजह से शत्रुघ्न ने वापस की थी मिठाई

दरअसल, बच्चन परिवार का शादी में बुलावा न मिलने पर नाराजगी जाहिर करने वाला ये एक्टर कोई और नहीं, बल्कि दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा हैं। अमिताभ के घर से उन्हें इनविटेशन न मिलने पर शत्रुघ्न काफी नाराज थे। उन्होंने एक बार मिड-डे के साथ इंटरव्यू में इसी को बात करते हुए बताया था कि मिठाई और कार्ड क्यों लौटाया था। उन्होंने कहा था, 'जब आपको आमंत्रित नहीं किया जाता है, तो मिठाई भेजने की क्या जरूरत है। मुझे कम से कम यह उम्मीद थी कि अमिताभ या उनके परिवार का कोई व्यक्ति मिठाई भेजने से पहले मुझे फोन करेगा। जब ऐसा नहीं किया गया, तो मिठाई किस बात की।'

अभिषेक ने बताई थी किसी को न बुलाने की वजह

इसके बाद अभिषेक बच्चन ने अपनी शादी के प्राइवेट रखने के पीछे की वजह बताई थी। अभिषेक ने 'कॉफी विद करण' के दौरान बताया था कि शादी में इस वजह से ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया गया क्योंकि उनकी दादी बीमार थीं और वो अस्पताल में भर्ती थीं। इसी वजह से हमारे माता-पिता ने मिलकर सभी का आशीर्वाद लेने के लिए एक कार्ड और मिठाई भिजवाई थी। इससे किसी को आपत्ति नहीं थी, सिवाय शत्रुघ्न अंकल को। उन्होंने कार्ड और मिठाई वापस कर दिया था। और ये ठीक भी है आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें