Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShahrukh khan shares Aryan suhana used to think that entire world works in tv when they saw karan Hrithik at home

शाहरुख खान ने बताया, टीवी वाले दोस्त जब घर आते थे तो बचपन में क्या सोचते थे सुहाना, आर्यन

  • शाहरुख खान के दोनों बच्चे एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं। एक कैमरे के सामने तो एक कैमरे के पीछे। अब आर्यन के डायरेक्टोरियल डेब्यू से पहले शाहरुख खान ने उनके बच्चों के बचपन की बातें बताई हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 12:33 PM
share Share
Follow Us on
शाहरुख खान ने बताया, टीवी वाले दोस्त जब घर आते थे तो बचपन में क्या सोचते थे सुहाना, आर्यन

शाहरुख खान बेटे आर्यन की डेब्यू वेब सीरीज का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स के इवेंट में वह मीडिया से बातचीत कर रहे थे तो बच्चों के बचपन से जुड़ी बात भी की। शाहरुख ने बताया कि बच्चे जब छोटे थे तो उनके टीवी में आने वाले दोस्तों को घर पर देखकर क्या सोचते थे।

बच्चों को लगता था सब करते हैं टीवी में काम

शाहरुख खान नेटफ्लिक्स के इवेंट में बेटे आर्यन की डेब्यू सीरीज के प्रमोशन के लिए आए थे। मीडिया से बातचीत में शाहरुख ने बताया कि बचपन में सुहाना और आर्यन को लगता था कि दुनिया के सारे लोग टीवी में काम करते हैं। शाहरुख बोले, 'जब आर्यन और सुहाना बड़े हो रहे तब मेरे दोस्त घर पर आते थे...करण, आदि, रितिक वगैरह। एक-दो साल बाद जब उन्होंने इन लोगों को घर आते देखा तो मुझसे पूछा कि क्या दुनिया के सारे लोग टीवी में काम करते हैं क्योंकि बच्चों ने उन लोगों को टीवी पर भी देखा था। वे लोग इस माहौल में ही बड़े हुए हैं।'

ये भी पढ़ें:भड़के शाहरुख खान, पूछा- बाप का राज है क्या? आर्यन बोले- हां, देखिए वीडियो

साथियों को कहा शुक्रिया

आर्यन की वेब सीरीज में शाहरुख के सिलेब फ्रेंड्स भी हैं। उन्होंने सभी का धन्यवाद किया। शाहरुख ने बताया कि उन्होंने किसी को फोन करके नहीं कहा कि बेटे के डेब्यू में काम करें बल्कि आर्यन से प्यार की वजह से उन लोगों ने काम किया। शाहरुख बोले, 'मैं अभी उनका नाम नहीं ले सकता क्योंकि आर्यन ने मुझसे कहा है कि मैं फिल्म के बारे में कुछ न बोलूं। उन लोगों ने तय किया था कि सिर्फ मुझे दिखाएंगे। मेरा शूट गौरी और आर्यन ने किया था। मैं अपने सभी साथियों को धन्यवाद देता हूं, उन्होंने बहुत अच्छा काम किया। मुझे एपिसोड्स देखने का मौका मिला, ये बहुत फनी हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें