Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडshahid kapoor film deva advance booking starred see here

शाहिद कपूर की फिल्म देवा की एडवांस बुकिंग शुरू, एक्टर ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी

  • शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म देवा का इंतजार हो रहा था। मेकर्स ने रिलीज़ से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग का एलान कर दिया है। ऐसे में शाहिद के फैंस खुश हैं फिल्म को थिएटर में देखने का इंतजार कर रहे हैं। वीडियो शेयर कर दी जानकारी

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
शाहिद कपूर की फिल्म देवा की एडवांस बुकिंग शुरू, एक्टर ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी

शाहिद कपूर की आने वाली एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'देवा' 31 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ होने वाली है। फिलहाल, फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ जानकारी दी है कि देवा देखने के लिए 2 दिन पहले से फिल्म की बुकिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में एक्टर के फैंस खुश हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म पहले दिन लगभग 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। ऐसे में शाहिद कपूर की इस फिल्म की शुरुआत अच्छी होने की उम्मीद है।

 

'देवा' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर एक विद्रोही पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन मलयालम फिल्ममेकर रोशन एंड्रयूज ने किया है, ज़ी स्टूडियोज़ और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म में पूजा हेगड़े एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी, और पावेल गुलाटी भी महत्वपूर्ण किरदार में दिखने वाले है। कबीर सिंह के बाद ये शाहिद के करियर के लिए बेहद खास फिल्म होने वाली है।

शाहिद कपूर की पिछली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' थी, जो 2024 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। अब 'देवा' के साथ, शाहिद कपूर एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर्स ने ऑडियंस के बीच काफी उत्साह बढ़ा दिया है, और सभी को इसकी रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार है।

बता दें, इन दिनों शाहिद कपूर लगातार अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हैं। हाल में उन्होंने राज के पॉडकास्ट में अपनी फिल्मी जर्नी के बारे में खुल कर बात की। अब एक्टर को एक्शन अवतार में देखने का इंतजार हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें