Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsenior advocate Majeed Memon tells magistrate called Sridevi to court only because he wanted to see her

मजिस्ट्रेट की थी श्रीदेवी को देखने की हसरत इसलिए उन्हें आना पड़ा कोर्ट, ऐडवोकेट ने बताया किस्सा

  • श्रीदेवी जब बॉलीवुड में छाई थीं तो उनको देखने का काफी क्रेज था। अब एक सीनियर एडवोकेट ने बताया है कि एक केस में श्री को कोर्ट इसलिए आना पड़ा था कि मजिस्ट्रेट उन्हें देखने की हसरत रखते थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 01:05 PM
share Share
Follow Us on
मजिस्ट्रेट की थी श्रीदेवी को देखने की हसरत इसलिए उन्हें आना पड़ा कोर्ट, ऐडवोकेट ने बताया किस्सा

सीनियर एडवोकेट मजीद मेमन ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी रिलीज की है। इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के कई केसेज का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि एक मामले में मजिस्ट्रेट ने श्रीदेवी को जबरदस्ती कोर्ट बुलाया था क्योंकि उन्हें देखने की चाहत थी। मजीद ने सलमान और शाहरुख से जुड़े केस पर भी बात की।

नहीं बताई डिटेल

इंडियन एक्सप्रेस स्क्रीन से बातचीत में मजीद मेमन ने एक ऐसे केस का जिक्र किया जिसे उन्होंने इस किताब में नहीं लिखा। यह मामला दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी से जुड़ा था। उन्होंने बताया कि वह इसकी डिटेल नहीं बता सकते लेकिन मजिस्ट्रेट ने उन्हें सिर्फ इसलिए बुलाया था क्योंकि देखना चाहते थे।

श्रीदेवी की वजह से जुटी थी भीड़

मजीद बताते हैं, 'मैं एक बार श्रीदेवी का केस देख रहा था। उस वक्त वह इंडस्ट्री में टॉप पर थीं। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए दीवाने थे, यहां तक कि मजिस्ट्रेट भी उन्हें देखने के लिए उत्सुक थे। मैंने छूट मांगने के लिए अप्लाई किया लेकि हमें नहीं दी गई। मजिस्ट्रेट बोले कि मेरे क्लाइंट को आना पड़ेगा क्योंकि वह श्रीदेवी को देखना चाहते थे। फाइनली जब वह कोर्ट में पहुंचीं तो भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल हो गया।' मजीद ने यह भी बताया कि भरत शाह के केस में शाहरुख और सलमान खान का नाम जबरदस्ती खींचा गया था ताकि केस में थोड़ा ग्लैमर डाला जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें