Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSeema Sajdeh recalls feeling small at family court during divorce with Salman Khan Younger Brother Sohail Khan

सीमा सजदेह बोलीं- जब जज ने कहा, ‘तलाक को मंजूरी मिलती है', तब ऐसा लगा जैसे…

  • Seema Sajdeh Sohail Khan Divorce: सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने बताया कि जब वह तलाक के लिए फैमिली कोर्ट गई थीं तब उन्हें बहुत छोटा मेहसूस हो रहा था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
सीमा सजदेह बोलीं- जब जज ने कहा, ‘तलाक को मंजूरी मिलती है', तब ऐसा लगा जैसे…

सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह और इमरान खान की एक्स वाइफ अवंतिका मलिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। दोनों ने तलाक के समय आईं परेशानियाें के बारे में बात की है। दोनों ने बताया कि जब वह तलाक के लिए फैमिली कोर्ट गई थीं तब उन्हें कैसा महसूस हुआ था।

सीमा सजदेह ने कहा, “जिस तरह से वो आपका नाम पुकारते हैं, मानो आप रेलवे स्टेशन पर हो। वो आपका नाम चिल्ला रहे होते हैं और लोग देख रहे होते हैं। आप खुद को बहुत छोटा महसूस करते हो! मुझे याद है कि मुझे लगा, ‘क्या यही सब है? क्या यही सब कुछ है’ और जब उन्होंने (न्यायाधीश ने) कहा, ‘अब आप दोनों पति-पत्नी नहीं हैं’, तो मुझे लगा कि मेरे भीतर कुछ मर गया है।”

इसके बाद जेनिस सेक्वेरा ने कहा, “पिछली बार जब मैं गई थी, मुझे याद है मैंने अपने वकील से कहा था, 'अगर मुझे कभी लगा कि हां, फिर से शादी करनी चाहिए है, तो मैं फैसला लेने से पहले फैमिली कोर्ट में बिताए इस पल को जरूर याद करूंगी।”

बता दें, फैशन डिजाइनर सीमा सजदेह ने बिजनेसमैन विक्रम आहूजा से सगाई की थी। उन्होंने वो सगाई तोड़ी और 1998 में अभिनेता-फिल्म निर्माता सोहेल खान से शादी कर ली। शादी के बाद दोनों निर्वाण और योहान के मां-बाप बने। फिर शादी के 24 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद अब सीमा, विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें