Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSanjay Dutt When Was In Jaik Actress Sheeba Promise To Take Care Of Pregnant Maanayata

प्रेग्नेंट पत्नी को छोड़ जब संजय को जाना पड़ा था जेल, इस एक्ट्रेस ने रखा था 9 महीने तक मान्यता का ध्यान

संजय दत्त की लाइफ कॉन्ट्रोवर्सी से भरी रही है। एक्टर को जेल भी जाना पड़ा था और जब वह जेल गए थे तब उनकी पत्नी मान्यता दत्त प्रेग्नेंट थीं। इस वक्त संजय पत्नी के लिए काफी परेशान थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
प्रेग्नेंट पत्नी को छोड़ जब संजय को जाना पड़ा था जेल, इस एक्ट्रेस ने रखा था 9 महीने तक मान्यता का ध्यान

संजय दत्त ने अपनी लाइफ में कई मुश्किलों का सामना किया है। 1993 मुंबई ब्लास्ट में संजय को जेल भी हुई थी। जब संजय को जेल हुई थी तब उनकी पत्नी मान्यता दत्त प्रेग्नेंट थीं अपने जुड़वा बच्चों के साथ। जब संजय को जेल में दिन काटने पड़े थे तब उन्होंने अपनी एक दोस्त को पत्नी का ध्यान रखने को कहा था और वह थीं शीबा आकाशदीप।

जेल जाते समय मान्यता को लेकर परेशान थे संजय

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शीबा ने बताया कि वह और संजय क्लोज फ्रेंड थे। वह मान्यता के साथ 9 महीने रहीं। वह बोले, जब संजय जेल जा रहे थे, उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा कि मान्यता अकेली है, मैं चाहता हूं कि तुम उसके पास जाओ और उसका ध्यान रखो। मैं हर दिन उनके घर जाती और पूरा ध्यान रखती कि उस समय उनके साथ रहूं। मैं तब तक उनके साथ रही जब तक संजय नहीं आ जाते। मैं पूरे 9 महीने मान्यता के साथ थी।

जेल में रहकर काफी कुछ सीखा

बता दें कि इससे पहले शो स्टार वर्सेस फूड सर्वाइवल शो के दौरान संजय ने बताया था कि जेल में रहकर उन्होंने कुकिंग सीखी थी। उन्होंने कहा था, जब मैं पहली बार जेल गया था आपने फोटोज अगर देखी होंगी तो अन्ना, अक्षय, अजय, शाहरुख खान सब मुझसे मिलने आए थे। मेरे पास जेल की सजा काटने से कोई राहत नहीं मिलने वाली थी तो ज्यादा क्या सोचना? मुझे अपने दिमाग में यह सोचना पड़ा कि मुझे यह करना है। मुझे इसे फेज करना होगा। मैंने उस समय कुकिंग सीखी, स्क्रिप्चर्स बनाए और वर्कआउट किया। मैं बेहतर फिजिक के साथ वापस आया।

ये भी पढ़ें:13 साल बाद साथ दिखेंगे संजय-सलमान, हॉलीवुड की फिल्म में करने जा रहे हैं कैमियो

संजय की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट हिंदी फिल्म में तो पिछले साल रिलीज हुई घुड़चड़ी और तेलुगु फिल्म डबल आईस्मार्ट में नजर आए थे। अब वह वेलकम टू द जंगल में नजर आने वाले हैं जिसमें अक्षय कुमार समेत कई स्टार्स हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें