Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsanam teri kasam directors say if the film made in 90s salman khan would have play the lead

सलमान खान होते सनम तेरी कसम के हीरो, डायरेक्टर ने बताई भाईजान को न लेने की वजह

  • सनम तेरी कसम के डायरेक्टर्स विनय सप्रू और राधिका राव ने बताया कि अगर वो अपनी फिल्म 90 के दशक में बनाते थे सलमान खान से बेहतर रोमांटिक हीरो कोई दूसरा नहीं हो सकता था। डायरेक्टर्स ने दबंग खान की जमकर तारीफ की।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on
सलमान खान होते सनम तेरी कसम के हीरो, डायरेक्टर ने बताई भाईजान को न लेने की वजह

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर फिल्म सनम तेरी कसम खबरों में बनी हुई है। हाल में फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। अब फिल्म के डायरेक्टर्स विनय सप्रू और राधिका राव ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि अगर ये फिल्म 90 के दशक में बनी होती तो सलमान, हर्षवर्धन के किरदार के लिए एकदम सही पसंद होते। डायरेक्टर ने सलमान के लुक्स, मासूमियत और जिस तरह से वो हीरोइन के साथ रोमांस करते हैं उसकी तारीफ की। विनय ने सलमान को उस दौर का सबसे रोमांटिक हीरो बताया।

सनम तेरी कसम के डायरेक्टर्स से जब पूछा गया कि अगर यह फिल्म 90 के दशक में बनती तो इसमें कौन लीड हीरो होता, तो उन्होंने कहा, “100% सलमान ही होते! उनकी आंखों में मासूमियत, जिस तरह से वे लड़की को देखते और पकड़ते हैं, उनमें विचारों और भावनाओं की प्योरिटी है, वो उस दौर के परफेक्ट रोमांटिक हीरो थे और वो हमारे परफेक्ट इंदर होते। जब सलमान सर किसी फिल्म में होते हैं, तो वे अपने को-एक्टर को खास बना देते हैं क्योंकि वो खुद बहुत खास हैं। हम उनके साथ जिस किसी को भी कास्ट कर सकते थे, वह खास होता और फिर चाहे वह कोई नया कलाकार होता। उनकी मौजूदगी ही उनकी हीरोइन को खास बना देती है। वो 90 के दशक के सबसे बेहतरीन रोमांटिक हीरो थे।”

बता दें, विनय और राधिका ने अपने एक दूसरे इंटरव्यू में बताया था कि सलमान ने उनकी फिल्म करने के लिए हामी भर दी थी। उन्होंने कहा था कि उस समय वो अपने साथ फिल्म की स्क्रिप्ट ले कर चला करते थे। एक दिन वो गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर थे तभी सलमान ने उन्हें देखा और और मिलने के लिए बुलाया। एक्टर ने उस समय उनकी फिल्म लकी-नो टाइम फॉर लव साइन की थी। इस फिल्म से ऐश्वर्या राय जैसी दिखने वाली स्नेहा उल्लाल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें