Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSamay Raina addresses India Got Latent controversy during a live show in Canada says Shayad samay kharab chal raha hai

समय रैना ने लाइव शो में कहा, ‘शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों…’

  • India's Got Latent Controversy: समय रैना ने कनाडा में हुए शो में रणवीर इलाहाबादिया का नाम लिया। उन्होंने चल रहे विवाद पर भी टिप्पणी की। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
समय रैना ने लाइव शो में कहा, ‘शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों…’

कॉमेडियन समय रैना ने चल रहे विवाद पर मजाकिया अंदाज में कमेंट किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने कनाडा के एडमोंटन के मायर होरोविट्ज थिएटर में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान रणवीर इलाहाबादिया का नाम भी लिया। इस बात की जानकारी उनके एक फैन शुभम दत्ता ने फैसबुक पर पोस्ट शेयर कर दी है। शुभम ने कहा कि तनावपूर्ण माहौल के बावजूद समय दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहे।

‘बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना’

शुभम के मुताबिक, समय रैना ने चल रहे विवाद पर चुटकी लेते हुए कहा, “मेरे वकील की फीस भरने के लिए धन्यवाद।” समय का पंच सुनकर कुछ लोग हंसने लगे। वहीं कुछ समय को टोकने लगे। ऐसे में समय ने पलटवार करते हुए कहा, “इस शो में कई ऐसे पल होंगे जहां आप उम्मीद करेंगे कि मैं कोई मजेदार जोक मरूं, उस समय आप बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना।” बता दें, रणवीर इलाहाबादिया को लोग बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जानते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके यूट्यूब चैनल का नाम बीयरबाइसेप्स है।

‘मैं ही समय हूं’

समय यहीं नहीं रुके। समय ने अपनी परफॉर्मेंस खत्म करने के बाद एक बार फिर इस विवाद पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों, मैं ही समय हूं।”

डिलीट किए सारे एपिसोड्स

याद दिला दें, विवाद के बाद समय ने अपने शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सारे एपिसोड्स अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिए हैं। उन्होंने एपिसोड्स हटाने के बाद कहा था, “जो कुछ भी हो रहा है, वह मेरे लिए बहुत ज्यादा है। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना था।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें