Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSamantha Ruth Prabhus Motivational Post After Naga Chaitanyas Statement

नागा चैतन्य के तलाक पर बयान के बाद सामंथा ने शेयर किया मोटिवेशनल पोस्ट

  • नागा चैतन्य द्वारा तलाक पर बयान देने के कुछ दिनों बाद, सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर एक मोटिवेशनल कोट शेयर किया। फैंस इसे उनके एक्स-हसबैंड की बातों से जोड़कर देख रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on
नागा चैतन्य के तलाक पर बयान के बाद सामंथा ने शेयर किया मोटिवेशनल पोस्ट

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अक्सर अपने सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल कोट्स शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ही मैसेज शेयर किया, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। खास बात यह है कि यह पोस्ट तब आई जब उनके एक्स-हसबैंड नागा चैतन्य ने जिंदगी में आगे बढ़ने और तलाक पर बात की है.

सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक मोटिवेशनल मैसेज शेयर किया है, जिसमें लिखा है, “एक इंसान एक स्थिर अस्तित्व नहीं, बल्कि निरंतर विकसित होने वाली प्रक्रिया है। कुछ भी तय नहीं है - आप जैसे चाहें वैसे बन सकते हैं।”

samantha

कुछ दिन पहले, नागा चैतन्य ने एक इंटरव्यू में अपने तलाक पर बात की और बताया कि यह आपसी सहमति से लिया गया फैसला था। उन्होंने कहा कि वे और सामंथा अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और दोनों के बीच आज भी आपसी सम्मान बना हुआ है। एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में नागा चैतन्य ने कहा, “हमने अपने कारणों से अलग होने का फैसला किया और हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। यह निर्णय बहुत सोच-समझकर और परिपक्वता के साथ लिया गया था। हम दोनों अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। मैंने प्यार फिर से पा लिया है और मैं बहुत खुश हूं।”

नागा चैतन्य के इस बयान के बाद सामंथा की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फैंस इसे उनके पूर्व पति के इंटरव्यू से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, सामंथा ने इस पर कोई सीधा बयान नहीं दिया है, लेकिन उनकी पोस्ट से साफ झलकता है कि वह अपनी ज़िंदगी को एक नए नजरिए से देख रही हैं और आगे बढ़ने में विश्वास रखती हैं।

बता दें, सामंथा और नागा चैतन्य ने 2017 में शादी की थी और 2021 में अलग होने का फैसला लिया। अब नागा चैतन्य ने शोभिता धुलीपाला से शादी कर ली है, वहीं सामंथा के भी राज और डीके के राज को डेटिंग करने की खबरें हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें