Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan Was Not Bhola Enough For Vivah Decided To Cast Shahid Kapoor Because Of His Age Says Sooraj Barjatya

विवाह में सलमान की जगह क्यों लिया शाहिद को, डायरेक्टर बोले- भोला चाहिए था और जिसकी उम्र...

सूरज बड़जात्या की फिल्म विवाह सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता राव लीड रोल में थे। अब हाल ही में सूरज ने बताया कि क्यों उन्होंने इस फिल्म में सलमान को नहीं लिया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
विवाह में सलमान की जगह क्यों लिया शाहिद को, डायरेक्टर बोले- भोला चाहिए था और जिसकी उम्र...

सलमान खान और फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। दोनों ने फिल्म मैंने प्यार किया से लेकर हम आपके हैं कौन और हम साथ-साथ हैं जैसी फिल्मों में काम किया है। सूरज के करियर की एक और सक्सेसफुल फिल्म थी विवाह। हालांकि इस फिल्म में सूरज ने सलमान की जगह शाहिद कपूर को लिया था। अब सलमान ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में सूरज ने कहा, 'मैंने डिसाइड किया कि मैं कॉम्प्रोमाइज नहीं करने वाला। विवाह का प्रोडक्शन का काम तब शुरू हुआ जब मैं प्रेम की दिवाली हूं फेल हो गई थी जिसमें करीना कपूर खान, अभिषेक बच्चन और ऋतिक रोशन लीड रोल में थे।'

सलमान करना चाहते थे साथ में काम

सूरज ने बताया कि फिल्म के फ्लॉप होने के बाद सलमान ने उनसे कोलैब्रेशन को लेकर बात की और कहा कि कुछ साथ में करते हैं। लेकिन उस वक्त मेरे पास सलमान के लिए कोई स्टोरी नहीं थी और विवाह की स्टोरी थी मेरे पास जो मेरे पिता ने दी थी।

भोलापन चाहिए था

सूरज ने कहा कि सलमान, विवाह के लिए फिट नहीं बैठते क्योंकि उन्हें फिल्म के लिए चाहिए था कोई यंग। वह बोले, 'जब मैंने इस फिल्म को बनाने के बारे में सोचा, मुझे पता था सलमान इसमें फिट नहीं बैठेंगे क्योंकि वह बड़े स्टार थे और इसमें भोलापन चाहिए, उम्र चाहिए और उम्र तो किसी की भी रुके नहीं। इसके बाद फिर शाहिद और अमृता राव की कास्टिंग हुई।'

सलमान और सूरज लास्ट फिल्म प्रेम रतन धन पायो में काम कर चुके हैं। इस फिल्म में सलमान के डबल रोल थे और सलमान के साथ सोनम कपूर लीड रोल में थीं। वैसे अब सलमान फिल्म सिकंदर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सलमान का जबरदस्त एक्शन अवतार दिखने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें