Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan Upcoming Movie Sikander Poster Fans disappointed with the look of actor

‘सिकंदर’ का पोस्टर देख फैंस ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया, जानें कब रिलीज हो सकता है फिल्म का टीजर

Salman Khan Sikander: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
‘सिकंदर’ का पोस्टर देख फैंस ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया, जानें कब रिलीज हो सकता है फिल्म का टीजर

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का नया पोस्टर आउट हो गया है। ये पोस्टर फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के 59वें जन्मदिन पर रिलीज किया गया है। इस पोस्टर को खुद सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है। इस पोस्टर में सलमान का इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है। पोस्टर शेयर कर सलमान ने ये कन्फर्म कर दिया है कि उनकी फिल्म इस साल ईद के मौके सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

धारधार चाकू पकड़े नजर आए सलमान

‘सिकंदर’ के पोस्टर में सलमान का सिर्फ चेहरा नजर आ रहा है। उनके चेहरे पर हरी और लाल रंग की लाइट पड़ रही है। वह गुस्से में किसी को घूरते दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में धारधार चाकू है।

निराश हुए फैंस

‘सिकंदर’ का पोस्टर देख सलमान के फैंस निराश हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आपसे बेटर की उम्मीद थी।’ दूसरे ने लिखा, ‘कब से सिकंदर का इंतजार कर रहे हैं और आपने ये दिया। इसमें तो सलमान का नॉर्मल लुक है बस और कुछ भी नहीं है।’ तीसरे ने लिखा, ‘कुछ तो करो यार। सलमान का लुक सेम ही लगने लगा है हर फिल्म में।’

ब्लॉकबस्टर

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फिल्म का पोस्टर देखने के बाद इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। एक ने लिखा, ‘उफ, उफ, उफ…नजर न लगे। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी।’ दूसरे ने लिखा, ‘एकदम फायर भाईजान।’ तीसरे ने लिखा, ‘अब इंतजार नहीं हो रहा। जल्दी से फिल्म रिलीज करो।’

कब रिलीज होगा टीजर?

पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने वादा किया है कि 27 फरवरी के दिन सलमान खान के फैंस काे बहुत बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 27 फरवरी के दिन फिल्म का टीजर आ सकता है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें