Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsalman khan talks about his friends in arhaan khan podcast

कभी मत कहो किसी ने तुम्हें धोखा दिया…सलमान खान ने जिंदगी और दोस्ती पर कही ये बात

  • सलमान खान ने अपने पहले पॉडकास्ट में सालों पुरानी दोस्ती और धोखे के बारे में खुलकर बात की। एक्टर ने बताया कि कैसे कुछ दोस्त जिंदगी में सिर्फ कुछ न कुछ मांगने के लिए होते हैं। ऐसे दोस्तों से दूर रहना चाहिए।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 08:48 AM
share Share
Follow Us on
कभी मत कहो किसी ने तुम्हें धोखा दिया…सलमान खान ने जिंदगी और दोस्ती पर कही ये बात

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपने भतीजे अरहान खान के यूट्यूब चैनल ‘Dumb Biryani’ पर अपने पहले पॉडकास्ट में शामिल हुए थे। अरहान और उनके दोस्तों देव राययानी और अरुष शर्मा के साथ हुई इस बातचीत में सलमान ने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं पर खुलकर चर्चा की। एक्टर ने अपने सालों पुराने दोस्तों पर बात की जो अब भी साथ हैं। एक्टर ने बताया कि कैसे उनके एक दोस्त ने उन्हें 15000 दे दिए थे। उस समय ये बड़ी रकम हुआ करती थी।

सलमान खान ने दोस्ती के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "मेरे कई दोस्त हैं जो सालों से मेरे साथ हैं। हम भले ही अक्सर न मिलें, लेकिन जब भी मिलते हैं, हमारी बॉन्डिंग वैसी ही रहती है। सच्ची दोस्ती में कोई स्वार्थ नहीं होता।" दबंग खान ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया, “‘सनम बेवफा’ के दौरान एक दोस्त ने मुझे 15,000 उधार दिए थे। उस वक्त यह बहुत बड़ी रकम थी, और तभी से हमारी दोस्ती मजबूत बनी हुई है।” उन्होंने यह भी कहा कि दोस्ती में कोई जरूरत, मांग या स्वार्थ नहीं होना चाहिए।

सलमान ने अपने इस पॉडकास्ट में जिंदगी और लोगों से मिले धोखे पर भी बात की। एक्टर ने कहा, “कभी मत कहो कि किसी ने तुम्हें धोखा दिया। असल में, तुमने ही उस पर जरूरत से ज्यादा भरोसा किया। कुछ लोग तुम्हारा भरोसा कभी नहीं तोड़ेंगे, जबकि कुछ लोग सालों तक तुम्हें बेवकूफ बनाते रहेंगे और तुम्हें देर से अहसास होगा।” एक्टर ने आगे कहा, “अगर किसी को कई मौके देने के बाद भी वह नहीं बदला, तो उसे जाने देना ही बेहतर है। लेकिन जब भी मिलो, दिल में कोई दुर्भावना नहीं होनी चाहिए। हर किसी का अपना सफर होता है, और हमें उन्हें उनकी राह पर चलने देना चाहिए।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें