Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan Shah Rukh Khan At Aamir Khan Son Junaid Khan And Khushi Kapoor Loveyapa Screening Video Goes Viral

अभी प्यार करो बाद में… 'लवयापा' की स्क्रीनिंग पर सलमान की जींस पर टिकी सबकी नजरें

  • खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा 'के निर्देशक अद्वैत चंदन है। इस मूवी में आशुतोष राणा भी अहम किरदार में हैं। 'लवयापा' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बीते दिनों 'लवयापा' की स्क्रीनिंग पर शाहरुख खान और सलमान खान पहुंचे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 07:30 AM
share Share
Follow Us on
अभी प्यार करो बाद में… 'लवयापा' की स्क्रीनिंग पर सलमान की जींस पर टिकी सबकी नजरें

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। आमिर के बाद अब उनके बेटे जुनैद खान अपने पिता की राह पर चल निकले हैं। 'महाराज' के बाद अब जुनैद अपनी दूसरी फिल्म 'लवयापा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 'लवयापा' में जुनैद के साथ बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। बीते तीन दिनों से 'लवयापा' की स्क्रीनिंग चल रही है। जुनैद और खुशी की फिल्म देखने के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे, लेकिन सबकी नजरें तक थम गईं जब बॉलीवुड के दो खान्स ने एंट्री मारी। आमिर के बेटे की 'लवयापा' की स्क्रीनिंग पर शाहरुख खान और सलमान खान पहुंचे। ऐसे में हर किसी की नजर सलमान के जींस पर जा टिकी। उनकी जींस पर कुछ ऐसा लिखा था, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

सलमान की जींस पर टिकी लोगों की नजर

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की 'लवयापा' की स्क्रीनिंग पर सलमान खान पहुंचे। वहीं, कुछ दिनों पहले आमिर अपने बेटे की फिल्म 'लवयापा' के प्रमोशन के लिए सलमान के शो बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे। दोनों को साथ देखकर फैंस काफी खुश हुए थे। इस दौरान सलमान का स्वैग देखने वाला था। हर किसी का ध्यान भाईजान की जींस ने खींचा। उनकी जींस पर कुछ ऐसा लिखा था, जिसकी अब चर्चा हो रही है। सलमान की जींस पर लिखा था- Love Now Cry Later...(अभी प्यार करो बाद में रो)। इस पर फैंस के कमेंट्स भी आ रहे हैं। इस दौरान सलमान काफी खुश नजर आ रहे थे और वह आमिर के पूरे परिवार से मिले। सलमान और आमिर को देख लोगों को 'अंदाज अपना-अपना' फिल्म याद आ गई। बिग बॉस के दौरान आमिर ने 'अंदाज अपना-अपना' के सीक्वल को लेकर भी बोला था। ऐसे में फैंस उन्हें फिर से साथ देखना चाहते हैं।

किंग खान भी पहुंचे स्क्रीनिंग पर

सलमान खान के अलावा आमिर के बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' की स्क्रीनिंग पर शाहरुख खान भी पहुंचे। शाहरुख के पहुंचते ही आमिर ने उन्हें दौड़कर गले लगाया। वहीं, शाहरुख, आमिर के साथ उनके परिवार से भी मिले और उनके साथ फोटो क्लिक कराई।

इस दिन रिलीज होगी 'लवयापा'

खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा 'के निर्देशक अद्वैत चंदन है। इस मूवी में आशुतोष राणा भी अहम किरदार में हैं। 'लवयापा' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'लवयापा' से पहले खुशी नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आईं थी। इसी फिल्म से खुशी ने एक्टिंग की शुरुआत की थी।

ये भी पढ़ें:'देवा' का 6 दिनों में ही कम होने लगा असर, जानें कितना किया कलेक्शन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें