पहलगाम अटैक के बारे में सुन चढ़ा सलमान खान का पारा, बोले- कश्मीर नर्क बनता जा रहा है
- Pahalgam Terror Attack: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन मोड में है। देशभर की आम जनता और फिल्मी सितारे गुस्से में है। वे न्याय की मांग कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में सुनकर सलमान खान भड़क गए हैं। दरअसल, मंगलवार को पहलगाम घूमने आए 26 पुरुषों को आतंकवादियों ने बेरहमी से मारा है। उनसे उनका धर्म पूछकर उन पर गोलियां बरसाई हैं। ऐसे में पूरे देश गुस्से में हैं। सलमान खान ने घटना पर शोक जताया है और आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है।
सलमान खान का पोस्ट
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘कश्मीर, धरती का स्वर्ग, अब नर्क में बदलता जा रहा है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मरने के बराबर है।’
अन्य सेलेब्स ने भी जाहिर किया गुस्सा
सलमान खान के अलावा शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सोनू सूद, आर माधवन, अनुष्का शर्मा, कंगना रनौत, अनुपम खेर, मृणाल ठाकुर, अमिताभ बच्चन समेत कई सेलेब्स ने इस घटना पर रिएक्ट किया है।
एक्टर में सरकार
अटैक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सउदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर दिल्ली लौट आए हैं। वहीं गृह मंत्री अमित शाह इस वक्त श्रीनगर में हैं। एक तरफ, प्रधानमंत्री ने बिना वक्त गवाए दिल्ली एयरपोर्ट पर ही बैठक की। वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री ने श्रीनगर ने एलजी मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला के साथ बैठक की।
नेपाल और यूएई के नागरिकों की भी गई जान
आतंकी हमले में नेपाल और यूएई के नागरिकों की भी जान गई है। इसके अलावा, एक आईबी ऑफिसर और एक नेवी के लेफ्टिनेंट ने भी पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।