Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan and Atlees Film Shelved, Director Now Collaborating with Allu Arjun

सलमान खान के साथ एक्शन फिल्म छोड़ कर, अल्लू अर्जुन के साथ काम कर रहे हैं डायरेक्टर एटली

  • सलमान खान और एटली की एक्शन-ड्रामा फिल्म फिलहाल हुई रद्द। डायरेक्टर एटली अब अल्लू अर्जुन के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर कर रहे हैं काम।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 08:50 AM
share Share
Follow Us on
सलमान खान के साथ एक्शन फिल्म छोड़ कर, अल्लू अर्जुन के साथ काम कर रहे हैं डायरेक्टर एटली

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान में देखने के बाद फैंस सलमान खान को इसी तरह के एक्शन में देखने का इंतजार कर रहे थे। उस समय खबरें थीं कि एटली अब सलमान के साथ जबरदस्त फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन अब इस एक्शन-ड्रामा फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मेगा बजट फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। इस फिल्म में साउथ के दिग्गज एक्टर रजनीकांत या कमल हासन में से किसी एक के साथ स्क्रीन शेयर करने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अब इस प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी गई है।

शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'जवान' के बाद, एटली और सलमान खान की जोड़ी को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट थी। यह फिल्म एक पुनर्जन्म की कहानी पर आधारित मानी जा रही थी, जिसमें सलमान खान को एक शानदार अवतार में दिखाए जाने की प्लानिंग थी। हालांकि, मसाला। कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म को अब रद्द कर दिया गया है, और इसके पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं की गई है। डायरेक्टर एटली ने भी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। एटली ने अपना ध्यान सलमान से हटा कर अल्लू अर्जुन के साथ नई फिल्म पर लगा लिया है।

शाहरुख खान को जवान में देखने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें स्क्रीन पर सलमान को भी कुछ ऐसे ही दमदार अवतार में देखने का मौका मिलेगा। लेकिन ऐसा होना फिलहाल के लिए तो मुश्किल लग रहा है। उम्मीद है आगे जबरदस्त एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी स्क्रीन पर कुछ धमाका करती दिखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें