Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSaif Ali Khan and Kareena Kapoor Khan have been provided temporary police protection post attack on the actor

बांद्रा वेस्ट की सुरक्षा के लिए पुलिस ने उठाए ये कदम, सैफ की सिक्योरिटी के लिए तैनात किए कॉन्स्टेबल

  • सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उन्हें टेम्प्ररी पुलिस प्रोटेक्शन दी गई है। उनकी सुरक्षा के लिए दो कॉन्स्टेबल तैनात किए गए हैं, जो बाहर जाते वक्त उनकी सेफ्टी का ध्यान रखेंगे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
बांद्रा वेस्ट की सुरक्षा के लिए पुलिस ने उठाए ये कदम, सैफ की सिक्योरिटी के लिए तैनात किए कॉन्स्टेबल

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर खान को अस्थायी पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है। दरअसल, 16 जनवरी को उनके घर पर चोरी करने इरादे से एक शख्स घुस आया था। उस शख्स ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया था जिसकी वजह से सैफ को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और सर्जरी की गई। पुलिस का कहना है कि अभी अभिनेता पर कोई खतरा नहीं है, लेकिन फिर भी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें दो कांस्टेबल मुहैया कराए गए हैं।

‘ब्रांद्रा वेस्ट सुरक्षित है’- उपायुक्त

बांद्रा पुलिस स्टेशन ने भी बांद्रा वेस्ट के हाई-प्रोफाइल इलाके में, जहां अभिनेता रहते हैं, वहां की पेट्रोलिंग यानी निगरानी और गश्त बढ़ा दी है। पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेडाम ने इस पर बात करते हुए कहा, “बांद्रा वेस्ट सुरक्षित है।” वहीं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांद्रा वेस्ट में पुलिस स्टेशनों की पांच बीट हैं जो चौबीसों घंटे गश्त करती हैं। हर घंटे प्रमुख स्थानों का दौरा करती हैं।

अभी दर्ज नहीं हुआ है सैफ का बयान

मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें को उस चाकू के तीनों हिस्से भी मिल गए हैं जिससे सैफ पर हमला हुआ था। हालांकि, अभी तक पुलिस ने सैफ अली खान का बयान दर्ज नहीं किया है और न ही एक्टर ने अभी तक गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान की है। बता दें, सैफ को दो दिन पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें