Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSagarika Ghatge Reveals Family Reaction To Her Interfaith Marriage With Zaheer Khan Says Things Were Discussed

धर्म का बंधन तोड़कर क्रिकेटर जहीर खान से की थी शादी, अब एक्ट्रेस सागरिका बोलीं- मेरे पैरेंट्स को तो...

क्रिकेटर जहीर खान ने सागरिका घाटगे से शादी की। दोनों के अलग-अलग धर्म के होने की वजह से काफी चर्चा हुई थी। अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 02:51 PM
share Share
Follow Us on
धर्म का बंधन तोड़कर क्रिकेटर जहीर खान से की थी शादी, अब एक्ट्रेस सागरिका बोलीं- मेरे पैरेंट्स को तो...

सागरिका घाटगे ने कुछ समय के रिलेशनशिप के बाद पूर्व क्रिकेटर जहीर खान से साल 2017 में शादी की। दोनों की जब शादी हुई तब दोनों के अलग-अलग धर्म होने की वजह से इनका रिश्ता काफी चर्चा में रहा। दोनों ने कभी इस पर कोई बात नहीं की। लेकिन अब हाल ही में सागरिका ने बताया कि क्या दोनों के अलग-अलग धर्म की वजह से परिवार वालों को कोई दिक्कत हुई थी या नहीं।

पैरेंट्स का क्या था रिएक्शन

सागरिका ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में कहा कि दोनों के बीच कभी धर्म को लेकर कोई दिक्कत नहीं आई। उनके आस-पास कई लोगों ने अलग धर्म में शादी की थी और उनके परिवार को कभी इस चीज से दिक्कत नहीं थी। वह बोलीं, 'हमारे आस-पास के लोग बात कर रहे थे। मेरे पैरेंट्स लेकिन ओपन माइंडेड हैं और जाहिर सी बात है डिस्कशन तो हुआ था। लेकिन मेरे लिए सबसे जरूरी यही था कि सही इंसान को ढूंढ पाऊं जिसके साथ मैं अपनी लाइफ शेयर कर पाऊं।'

जहीर के साथ पैरेंट्स का रिश्ता

एक्ट्रेस ने बताया कि जहीर और उन्होंने हमेशा एक-दूसरे की रिस्पेक्ट की है और इसी वजह से उनका रिलेशन और स्ट्रॉन्ग हुआ है। वह बोलीं, एक बार जहीर मेरे पिता से मिले, वो बहुत ही खूबसूरत रिलेशनशिप था। मेरी मां के साथ भी। मुझे लगता है मेरी मां मुझसे ज्यादा जहीर से प्यार करती हैं।

सागरिका ने बताया कैसे आई रिलेशनशिप की बात सामने

जहीर और सागरिका ने काफी समय तक अपने रिलेशन को पब्लिक से बचाकर रखा। लेकिन फिर युवराज सिंह की शादी के दौरान दोनों को साथ देखकर फैंस अनुमान लगाने लगे। सागरिका ने कहा, मैं युवराज सिंह की शादी अटेंज करने गई थीं और पता था कि अब सब बाहर आ जाएगा इसलिए मैंने पहले पिता को सब बताना चाहा। मुझे लगा था मीटिंग 10 मिनट ही होगी, लेकिन वो घंटों तक चली।

हालांकि चीजों ने तब टर्न लिया जब सागरिका के पिता ने तुरंत जहीर के पूर्व कोच को फोन किया जो सागरिका के अंकल भी थे। उनके अंकल ने फिर जहीर से पूछा कि उनका क्या रिश्ता है सागरिका के साथ। लेकिन जहीर को समझ नहीं आया कि कैसे रिएक्ट करना है। उन्होंने सागरिका को मैसेज दिखाया और अंकल को रिप्लाई नहीं किया। सागरिका ने भी जहीर को सपोर्ट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें