Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSagarika Ghatge First Meeting with Zaheer Khan and How Angad Bedi Played Crucial Role

सागरिका घाटगे से शर्माते थे जहीर खान, शुरुआत में इस बात पर होता था झगड़ा

  • Sagarika Ghatge and Zaheer Khan: सागरिका घाटगे और जहीर खान की लव स्टोरी इंडस्ट्री की कुछ सबसे खूबसूरत प्रेम कहानियों में है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे शुरुआती मुलाकातों के दौरान जहीर बहुत शांत रहा करते थे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 08:53 AM
share Share
Follow Us on
सागरिका घाटगे से शर्माते थे जहीर खान, शुरुआत में इस बात पर होता था झगड़ा

शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' में अहम किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने एक हालिया इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बताया। सागरिका ने बताया कि उनकी क्रिकेटर जहीर खान से मुलाकात कैसे हुई और उन दोनों के रिश्ते में कैसे अंगद बेदी ने अहम भूमिका निभाई थी। सागरिगा घाटगे ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया कि वह और जहीर दोनों के एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे, लेकिन शुरू में जहीर खान अपना स्पेस ले रहे थे और काफी शर्मीले किस्म के थे। चीजें बाद में बदलनी शुरू हुईं।

सागरिका को शुरू में थोड़े शर्मीले लगते थे जहीर

सागरिका घाटगे ने बताया, "मुझे लगता है कि हम शुरू में बस मिलते रहे थे, और वह पहले तो मुझसे बात ही नहीं करता था। क्योंकि हर कोई वहां कह रहा होता था कि तुम्हें पता है, यह थोड़ा वैसी लड़की है। मुझे नहीं पता कि उनका इस बात से क्या मतलब होता था। शायद वो कहना चाहते थे कि तुम्हें (जहीर को) उससे (सागरिका से) तभी बात करनी चाहिए जब तुम वाकई में सीरियस हो, वरना इस बात का कोई मतलब नहीं है।" एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनकी शुरुआती मुलाकातें बहुत सीमित थीं और जहीर बहुत शालीन रहा करते थे।

अंगद बेदी ने निभाई थी रिश्ते में अहम भूमिका

दोनों के बीच कम ही बातचीत होती थी और सागरिका को लगता था कि जहीर कितने जेंटलमैन व्यक्ति हैं। हालांकि जब वो अक्सर मिलने लगे तो उनके बीच का बॉन्ड मजबूर और गहरा होता चला गया। सागरिका घाटगे ने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में कहा, "यह इतना सिंपल होता था कि बस 'हाय हैलो' जैसा। मुझे हमेशा लगता कि यह कितना सज्जन इंसान है। बस इतना ही। लेकिन फिर जाहिर है कि हम ज्यादा मिलने लगे और अंगद बेदी और एक अन्य दोस्त ने अहम भूमिका निभाई।

जहीर की टीम में नहीं रहना चाहती थीं सागरिका

सागरिका घाटगे ने बताया, "हां, अंगद बेदी ने भी हम दोनों को साथ लाने में अहम भूमिका निभाई।" दोनों की दोस्ती बढ़ाने में खेल की अहम भूमिका रही। सागरिका और जहीर, दोनों का ही खेल के प्रति अलग स्तर का लगाव था। दोनों पैडल टेनिस खेलते थे और सागरिका ने एक दूसरे की कॉम्पटेटिव स्पिरिट के बारे में भी बात की। एक्ट्रेस ने बताया, "मैं हमेशा उन्हें बताती थी कि मुझे जैक की टीम में नहीं रहना है। क्योंकि हम आपस में लड़ते रहेंगे। अगर किसी से भी शॉट मिस होता तो हम भड़कने लग जाते थे।" सागरिका ने बताया- हमारा रिएक्शन ऐसा होता था कि तुम्हारे साथ दिक्कत क्या है?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें