Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRemo DSouza wife Lizelle DSouza dismissed reports of the choreographer director receiving death threats via email

रेमो डिसूजा को नहीं मिली है जान की धमकी, पत्नी बोलीं-एक दूसरा स्पैम मेल आया है, पुलिस को बता दिया है

  • कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके और रेमो के पास कोई भी धमकी भरा ईमेल नहीं आया है। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें एक दूसरा स्पैम ईमेल आया था, लेकिन उसमें धमकी जैसा कुछ नहीं लिखा था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on
रेमो डिसूजा को नहीं मिली है जान की धमकी, पत्नी बोलीं-एक दूसरा स्पैम मेल आया है, पुलिस को बता दिया है

कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा को जान से मारने की धमकी नहीं मिली है। दरअसल, बीते दिन एक रिपोर्ट आई थी। उस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेता राजपाल यादव और कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूजा को पाकिस्तान से ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। उनके पास धमकी भरा ईमेल आया है। ऐसे में हिंदुस्तान टाइम्स ने रेमो की पत्नी से बात की।

पुलिस कर रही है जांच

लिजेल ने धमकी मिलने की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा, “नहीं, यह झूठ है। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। हमने भी इसके बारे में मीडिया में ही पढ़ा। हां! कंपनी के ईमेल आईडी पर एक स्पैम ईमेल आया है। हमने उस ईमेल के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया है। साइबर विभाग इसकी जांच कर रहा है और उन्हें भी यही लग रहा है कि यह स्पैम ईमेल ही है।”

‘चिंता की कोई बात नहीं है’

लिजेल ने कहा, "इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। अगर कुछ है, तो पुलिस पता लगा लेगी। अब मुझे नहीं पता कि इस स्पैम ईमेल का उस जान से मारने की धमकी वाले ईमेल से कोई कनेक्शन है या नहीं।” जब उनसे पूछा गया कि क्या स्पैम ईमेल में कुछ चिंता करने वाली बात लिखी थी तब लिजेल ने स्पष्ट किया, “नहीं,” और कहा, “कुछ स्पैम ईमेल हैं जो इधर-उधर जा रहे हैं। यह सिर्फ एक को नहीं, बल्कि कई लोगों को गया होगा। मुझे लगता है कि इसे बस गलत तरीके से समझा गया है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें