Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRemo Dsouza Took Bath in Kumbh 2025 Video From Sangam Goes Viral

भेष बदलकर कुंभ जा पहुंचे रेमो डिसूजा, वीडियो देखकर लोग बोले- यह हैं भारतीय क्रिश्चयन

  • Kumbh 2025: भेष बदलकर कुंभ जा पहुंचे रेमो डिसूजा, लेकिन फिर भी पहचान गए फैंस। संगम में डुबकी लगाते हुए पोस्ट किए वीडियो।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 01:22 PM
share Share
Follow Us on
भेष बदलकर कुंभ जा पहुंचे रेमो डिसूजा, वीडियो देखकर लोग बोले- यह हैं भारतीय क्रिश्चयन

फिल्म डायरेक्टर और दिग्गज डांस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भेष बदलकर कुंभ पहुंच गए। उन्होंने वहां संगम में डुबकी लगाई और वहां से एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें उन्हें ब्लैक आउटफिट में भीड़ के बीच घूमते देखा जा सकता है। रेमो डिसूजा भी 144 साल बाद आए इस मौके को चूकना नहीं चाहते थे, लेकिन मुश्किल यह थी कि इतनी भीड़ में वह कैसे संगम में डुबकी लगाने पहुंचते। लिहाजा उन्होंने भेष बदलकर जाने का फैसला किया। रेमो डिसूजा का पोस्ट किया यह वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ कर रहे हैं।

भेष बदलकर कुंभ पहुंच गए रेमो डिसूजा

जो वीडियो रेमो डिसूजा ने पोस्ट किया है उसमें पहले उन्हें ब्लैक आउटफिट में खड़े दिखाया गया है। उन्होंने काले रंग की धोती और कुर्ता पहना हुआ है और फिर एक ब्लैक दुपट्टे से अपना चेहरा ढंका हुआ है। वीडियो में आगे कुंभ का खूबसूरत नजारा दिखाया गया है और यहां रेमो डिसूजा को भीड़ के बीच से गुजरते देखा जा सकता है। रेमो डिसूजा को ज्यादातर लोग नहीं पहचान पाते लेकिन उनके कुछ फैंस की नजर से वह बच नहीं पाते। एक लड़की उन्हें पहचान लेती है लेकिन रेमो चुपचाप चेहरा ढंककर वहां से गुजर जाते हैं।

चेहरा छिपाने के बावजूद पहचान गए लोग

वीडियो में आगे रेमो डिसूजा को चेहरा छिपाकर वीडियो रिकॉर्ड करते देखा जा सकता है। वह नाव में बैठकर घूम रहे हैं और पक्षियों को दाना खिला रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने चेहरे से वो ब्लैक स्टॉल हटाया हुआ है और उनका चेहरा साफ देखा जा सकता है। रेमो डिसूजा नाव में बैठकर ध्यान कर रहे हैं और संगम में डुबकी लगा रहे हैं। उन्हें मां गंगा और सूर्यदेव को प्रणाम करते देखा जा सकता है।

'असली इंडियन क्रिश्चन हैं रेमो डिसूजा'

कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- सर आप प्रयागराज आए थे। वहीं एक यूजर ने लिखा- आप सही मायने में एक भारतीय क्रिश्चियन हैं। ओम नमः शिवाय। एक फैन ने लिखा- इसको कहते हैं असली स्टारडम। एक फैन ने लिखा- यह देखिए। जिसे जाना होता है उसे बहाने नहीं लगते भगवान के द्वार पर जाने के लिए। एक फैन ने पोस्ट पर लिखा- यह रूप देखकर अच्छा लगता है और वेसे भी भगवानों के सामने कोई VIP नहीं, यही सादगी होनी चाहिए सब में। इसी तरह ढेरों लोगों ने रेमो डिसूजा की तारीफ की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें