Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRehna Hai Tere Dil Mein R Madhvan Defends Maddy says he is not stalker you can not judge

RHTDM के मैडी को रेड फ्लैग बताने वालों को माधवन का जवाब, कहा- बदमाश तो होते ही हैं…

  • साल 2001 में आर माधवन की फिल्म रहना है तेरे दिल में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से आर माधवन ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब आर माधवन ने अपनी इस फिल्म के बारे में बात की है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
RHTDM के मैडी को रेड फ्लैग बताने वालों को माधवन का जवाब, कहा- बदमाश तो होते ही हैं…

साल 2001 में आर माधवन ने रहना है तेरे दिल में से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में आर माधवन ने मैडी का किरदार निभाया था। आर माधव की इस फिल्म और उनके किरदार को लोगों का बहुत प्यार मिला था। हालांकि, कई लोगों ने फिल्म में मैडी के किरादर पर सवाल उठाए थे। लोगों का कहना था कि आर माधवन का किरदार जिस तरह दिया मिर्जा के किरदार को पीछे पड़ता है वो स्टाकिंग है और गलत है। अब आर माधवन ने मैडी के किरदार का पक्ष लेते हुए कहा कि मैं इन सब चीजों से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं।

मैडी के किरदार का किया बचाव

मैशेबल इंडिया से खास बातचीत में आर माधवन ने कहा, मैं बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं इन सब चीजों से। आपको पता है ये वो ग्रीन फ्लैग, ब्लू फ्लैग वो सब जो चीजें हैं, ये निकम्मे लोगों का निकम्मा काम है। मैं कह रहा हूं इसलिए क्योंकि एक जेंटलमेन होना जरूरी है। हमें हमेशा बचपन से सिखाया जाता है कि लेडीज के साथ कैसे बात किया जाए और कैसे अप्रोच किया जाए और ये हमारे कल्चर का हिस्सा है। बदमाश तो होते ही हैं, पर वो वेस्टर्न यार्डस्टिक लगाके हमें आप नहीं जज कर सकते।"

फिल्म को गलत बताने वालों को माधवन का जवाब

वहीं फिल्म को गलत बताने वालों से आर माधवन ने सवाल किया कि मुंबई में उस दौर में अगर आप किसी लड़की से मिलना चाहते हो, जिससे वो सच में प्यार करता था, उससे सम्मानजनक तरीके से मिलना चाहता था और उससे सम्मानजनक तरीके से कॉन्टैक्ट करना चाहता था, वो और कैसे उसे अप्रोच करता? माधवन ने आगे कहा कि ये जो बोल रहे हैं कि फिल्म में समस्या है, ये उस जनरेशन के नहीं हैं जिनको पता ही नहीं है कि अगर आप किसी लड़की को पसंद करने लगते हो, और अगर आपके मन में कोई खोट नहीं है, तो कैसे करो?

एक्टर ने कहा कि अगर कोई लाइन क्रॉस करता है, या लड़की को परेशान करता है, तब वो बिल्कुल पिटना चाहिए। हालांकि, उनके किरदार मैडी के पास दिया मिर्जा के किरादर का पीछा करने के अलावा कोई चारा नहीं था। माधवन ने कहा वो बहुत स्ट्रेटफॉर्वर्ड आशिक था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें