Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRandeep Hooda Refused Ab Tak Chhappan For Refusing Nana Patekar Movie

रणदीप हुड्डा ने ठुकरा दी थी यह हिट फिल्म, घर जाकर गर्लफ्रेंड से खानी पड़ी थी डांट

Randeep Hooda Facts: रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट में काम के लिए खूब तारीफ हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें नाना पाटेकर की फिल्म 'अब तक छप्पन' में काम ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
रणदीप हुड्डा ने ठुकरा दी थी यह हिट फिल्म, घर जाकर गर्लफ्रेंड से खानी पड़ी थी डांट

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों उनकी फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में है। फिल्म में रणदीप ने निगेटिव रोल प्ले किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणदीप हुड्डा ने जब साल 2002 में आई फिल्म 'कंपनी' का ट्रेलर देखा तो वह राम गोपाल वर्मा के साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे। रणदीप हुड्डा ने सोचा कि यह वो डायरेक्टर है जिसके साथ वह काम कर सकते हैं। करीब तीन साल बाद उनका यह सपना पूरा हुआ जब उन्हें साल 2005 में आई मूवी D में RGV के साथ काम करने का मौका मिला। लेकिन D में काम करने से पहले रणदीप हुड्डा को नाना पाटेकर की फिल्म 'अब तक छप्पन' में एक रोल ऑफर हुआ था।

रणदीप ने ठुकरा दिया था यह किरदार

रणदीप हु्ड्डा ने उन दिनों के बारे में याद करेत हुए एक यूट्यूब चैनल पर बताया, "मेरे थिएटर प्ले के बाद राम गोपाल वर्मा ने मुझे बुलाया। वह चाहते थे कि मैं 'अब तक छप्पन' में एक यंग ऑफिसर का रोल प्ले करूं। जब उन्होंने मुझसे इसके बारे में पूछा तो मैंने मना कर दिया। मैंने कहा- मैं यहां पर नाना पाटेकर का रोल करने के लिए आया हूं। मैं यह किरदार नहीं करूंगा।" रणदीप हुड्डा ने बताया कि राम गोपाल वर्मा ने उनसे कहा, "मुझे तुम्हारा एटिट्यूड अच्छा लगा। चलो अपनी बॉडी दिखाओ।

एटिट्यूड के चलते गर्लफ्रेंड से पड़ी डांट

रणदीप ने बताया कि वह 'एक' नाम की फिल्म करेंगे जिसमें उन्हें विलेन का किरदार प्ले करना होगा। लेकिन वो फिल्म कभी बनी ही नहीं। रणदीप हुड्डा ने बताया कि उन्हें तब उनकी गर्लफ्रेंड से डांट पड़ी थी कि उन्होंने राम गोपाल वर्मा के सामने एटिट्यूड दिखाकर एक बड़ा मौका गंवा दिया। लेकिन अगली बार जब वह RGV से मिलने गए तो उन्होंने बहुत शालीनता से बात की और उन्होंने कहा- कि मुझे तुम पिछली मुलाकात में ज्यादा अच्छे लगे थे। राम गोपाल वर्मा ने इसके बाद जो किया वह काफी अच्छा जेश्चर था।

राम गोपाल वर्मा ने सैलरी पर रख लिया

जाट फेम एक्टर ने बताया कि राम गोपाल वर्मा ने उन्हें सैलरी पर रख लिया था। ताकि उन्हें उनकी मूवी में काम नहीं मिल पाने के बात दूसरी फिल्मों में काम ना तलाशना पड़े। रणदीप ने बताया, "मैं उनके पास गया और कहा कि मैं दूसरे किरदार तलाश रहा हूं क्योंकि मुझे घर चलाना है। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा ना करूं और मुझसे मेरा महीने का खर्चा पूछा। मैंने हिसाब लगाया कि मेरा महीने का खर्च 35 हजार रुपये के आसपास है। तब उन्होंने मुझे 35 हजार की सैलरी पर अपने पास रख लिया और कहा कि काम तलाशना बंद कर दूं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें