Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRanbir Kapoor and Deepika Padukone To Reunite For Cameo In TMMTMTTM

दीपिका-रणबीर की फिर होगी पर्दे पर वापसी! कार्तिक आर्यन की इस फिल्म में आएंगे नजर

  • बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण लंबे वक्त बाद पर्दे पर साथ नजर आए तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन अब जल्द ही फैंस को शायद फिर एक बार उन्हें साथ देखने का मौका मिल सकता है, वो भी एक नई फिल्म में।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 12:19 PM
share Share
Follow Us on
दीपिका-रणबीर की फिर होगी पर्दे पर वापसी! कार्तिक आर्यन की इस फिल्म में आएंगे नजर

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' को पिछले दिनों मेकर्स ने बॉक्स ऑफिस पर री-रिलीज किया। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और अब जब बॉलीवुड के एक्स-कपल की फिर एक बार चर्चा है तो इसी बीच जानकारी आई है कि एक अपकमिंग फिल्म में फैंस फिर एक बार अपने इस चहेते कपल को पर्दे पर एक साथ देख पाएंगे। खबर है कि कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल होगा।

फीमेल लीड रोल में होंगी यह एक्ट्रेस

सिर्फ रणबीर-दीपिका ही नहीं, बल्कि 'ये जवानी है दीवानी' के अन्य कलाकार भी आपको कार्तिक आर्यन की इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन भी दर्शकों की पुरानी यादें ताजा करते दिखाई पड़ेंगे। जहां तक कार्तिक आर्यन के अपोजिट फीमेल लीड रोल प्ले करने की बात है तो इस किरदार के लिए करण जौहर शरवरी वाघ के नाम पर विचार कर रहे हैं। सुपरहिट फिल्म मुंज्या और फिर महाराजा में गजब का काम दिखा चुकीं शरवरी वाघ की यह अगली बड़ी हिट हो सकती है।

ब्लॉकबस्टर हिट थी ये जवानी है दीवानी

मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स दो अलग-अलग यूनिवर्स को इस फिल्म के जरिए क्रॉस करने की कोशिश करेंगे ताकि दो अलग-अलग कहानियां एक साथ आ सकें। लेकिन जाहिर तौर पर दर्शकों का ध्यान इस बात पर भी रहेगा कि क्या इस फिल्म के जरिए मेकर्स अगले पार्ट को फिर से रिवाइव करने की तैयारी शुरू करेंगे। बता दें कि 'ये जवानी है दीवानी' को IMDb पर 10 में 7 की रेटिंग मिली थी और महज 40 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 201 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें