Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडram gopal varma reveals one well known producer said North will puke on Pushpa guy allu arjun face

अल्लू अर्जुन के चेहरे पर उल्टी कर देंगे हिंदी दर्शक… पुष्पा 1 देखकर बोला था बड़ा प्रोड्यूसर

  • पुष्पा और अल्लू अर्जुन को हिंदी दर्शकों ने काफी पसंद किया। जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो ज्यादातर लोगों को नहीं उम्मीद थी कि नॉर्थ में इतनी चलेगी। अब राम गोपाल वर्मा ने बताया है कि उनसे एक प्रोड्यूसर ने फिल्म के बारे में क्या कहा था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
अल्लू अर्जुन के चेहरे पर उल्टी कर देंगे हिंदी दर्शक… पुष्पा 1 देखकर बोला था बड़ा प्रोड्यूसर

पुष्पा फिल्म के पहले पार्ट को नॉर्थ से जैसा रिस्पॉन्स मिला किसी को उम्मीद नहीं थी। अल्लू अर्जुन ने भी कहा था कि सोचा नहीं था कि हिंदी बेल्ट से भी इतनी कमाई होगी। अब राम गोपाल वर्मा ने बताया है कि पुष्पा की रिलीज के वक्त एक जाने-माने प्रोड्यूसर ने मूवी के बारे में काफी नेगेटिव बोला था। अब शायद उन्हें डरावने सपने आ रहे होंगे।

बॉलीवुड और साउथ में फर्क

राम गोपाल वर्मा बिंदास बोलते हैं। उन्होंने साउथ और बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स में फर्क बताया। राम गोपाल बोले, 'हिंदी फिल्ममेकर्स बांद्रा तक ही सीमित हैं। ज्यादातर साउथ डायरेक्टर्स, मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, वे इंग्लिश तक नहीं बोल पाते। वे बहुत बेसिक हैं, जड़ों से जुड़े हुए हैं। वे इंटेलैक्चुअल बातें नहीं करते हैं। वे मास ऑडियंस से जुड़े होते हैं। ऐसा बॉलीवुड के डायरेक्टर्स के लिए असंभव है।'

बढ़िया दिखने वाले एक्टर पसंद

राम गोपाल बोले, 'बॉलीवुड में कोई पुष्पा जैसी फिल्म नहीं बना सकता। ऐसा नहीं कि वे लोग सक्षम नहीं हैं लेकिन वे ऐसा सोचते नहीं हैं।' RGV ने बताया कि जब पुष्पा का पहला पार्ट रिलीज हुआ तो वह क्या बोले थे। वह बताते हैं, 'हमने जब पुष्पा 1 देखी, वह मुझसे बोले, 'मुझे पता है, 'नॉर्थ की जनता इस बंदे के चेहरे पर उल्टी कर देगी।' मुझे नहीं लगता कि इसका पैसे से कुछ लेना-देना था। उनका इशारा कैरेक्टर की तरफ था। प्रोड्यूसर को सिक्स-पैक एब्स और एकदम बढ़िया दिखने वाले एक्टर पसंद थे... पुष्पा 1 और पुष्पा 2 के बाद तो उसको डरावने सपने आ रहे होंगे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें