Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडrakesh roshan says Hrithik and sussanne had misunderstanding she is still family member

रितिक और सुजैन के तलाक पर बोले राकेश रोशन, उनके बीच गलतफहमी हुई थी…

  • राकेश रोशन का परिवार सुजैन को आज भी फैमिली मेंबर मानता है। वहीं सुजैन के घरवाले भी रितिक से जुड़े हैं। अब राकेश रोशन ने हिंट दी है कि सुजैन और रितिक के बीच ही गलतफहमी हुई थी जो रिश्ता टूट गया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 Jan 2025 12:20 PM
share Share
Follow Us on
रितिक और सुजैन के तलाक पर बोले राकेश रोशन, उनके बीच गलतफहमी हुई थी…

रितिक रोशन और सुजैन खान अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। दोनों ने जब अलग होने की घोषणा की तो उनके चाहने वाले शॉक्ड थे। उनके अलग होने की वजह अब तक लोगों को नहीं पता। अब एक इंटरव्यू के दौरान रितिक के पिता राकेश रोशन ने कहा कि दोनों के बीच कुछ गलतफहमी थी। वह सुजैन को आज भी अपने परिवार का सदस्य मानते हैं।

सुजैन अभी भी घर की सदस्य

रितिक रोशन अब सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। वहीं सुजैन अर्सलान गोनी के साथ खुश हैं। तलाक से पहले ये दोनों सिलेब्रिटी 14 साल तक शादी के रिश्ते में रहे हैं। राकेश रोशन ने Yuvaa से बातचीत में अपने बेटे और बहू के अलग होने पर बात की। वह बोले, 'दोनों के बीच जो होना था हो चुका। मेरे लिए सुजैन आज भी वही है। उन दोनों को प्यार हुआ, उन्हीं दोनों के बीच गलतफहमी हुई और उन्हें ही सॉल्व करनी है। हमारे लिए तो वह हमारे घर आई थी और आज भी परिवार का सदस्य है।'

अच्छे दोस्त हैं रितिक-सुजैन

सुजैन और रितिक अलग होने के बाद भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। वे और उनके पार्टनर्स साथ में मिलकर पार्टी भी करते हैं। रितिक, सुजैन अपने बच्चों की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं और अक्सर साथ में भी दिखते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें