कार्तिक नहीं बल्कि इस एक्टर के लिए नुसरत के दिल में है खास जगह, बोलीं- 'ये पूरी तरह पर्सनल है'
प्यार का पंचनामा एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने को-स्टार कार्तिक आर्यन के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में किसके लिए उनके दिल में खास जगह है।

छोरी 2 एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के बारे में बात की है। नुसरत भरूचा और कार्तकि आर्यन ने एक ही वक्त पर करियर की शुरुआत की थी। दोनों एक साथ कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। नुसरत ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि इंडस्ट्री में किस एक्टर के लिए उनके दिल में खास जगह है। नुसरत ने उस शख्स का नाम लेकर कहा कि ये पूरी तरह पर्सनल है।
इंडस्ट्री का कौन सा शख्स नुसरत के दिल के है करीब
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नुसरत भरूचा ने बताया कि रणबीर कपूर के लिए उनके दिल में खास जगह है। उन्होंने कहा कि वो रणबीर कपूर को बड़ी स्क्रीन पर देखते हुई बड़ी हुई हैं। जब उनसे पूछा गया कि रणबीर कपूर के लिए दिल में खास जगह क्यों है तो उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह पर्सनल है। नुसरत ने आगे कहा कि वो रणबीर के स्किल्स और क्राफ्ट्स के संग प्यार में हैं।
रणबीर की फिल्म देखना चाहती हैं नुसरत
उन्होंने कहा, “मैं बस रणबीर कपूर को स्क्रीन पर देखना चाहती हूं।” अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वो बोलीं कि वो उन्हें एक्ट करते देखना चाहती हैं और उनकी फिल्म को कंज्यूम करना चाहती हैं। नुसरत ने साफ किया कि वो रणबीर को एक शख्स के तौर से ज्यादा उनकी स्किल और क्राफ्ट के लिए उन्हें पसंद करती हैं।
कार्तिक आर्यन के बारे में क्या बोलीं नुसरत भरूचा
वहीं, कार्तिक आर्यन के बारे में बात करते हुए नुसरत भरूचा ने कहा, "हमने एक साथ इतना काम किया है कि आप उस नजर से , दर्शक के तौर पर , देख ही नहीं पाते उसको। नुसरत ने बताया कि कार्तिक उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और वो उनके पार्टनर इन क्राइम हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।