Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPooja Bhatt Angry slams Trolls for mocking Saif Ali Khan as he walks out from hospital

सैफ अली खान को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं पूजा भट्ट, दिया जवाब

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अस्पताल से बाहर आते तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। सैफ अली खान की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हो रही है। पूजा भट्ट ने अब उन ट्रोल्स को जवाब दिया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 10:41 AM
share Share
Follow Us on
सैफ अली खान को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं पूजा भट्ट, दिया जवाब

पिछले कुछ दिनों से सैफ अली खान खबरों में बने हुए हैं। सैफ अली खान पर उनके ही घर में घुसकर एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया था। वो शख्स चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था। हमले के बाद सैफ अली खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन अस्पताल में इलाज चलने के बाद सैफ अली खान हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनके अस्पताल से बाहर आते तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

क्यों ट्रोल हुए सैफ अली खान?

इन तस्वीरों और वीडियो में सैफ अपने पैरों पर चलकर अस्पताल से बाहर आते और पैप्स को ग्रीट करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसी वजह से कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कहा जा रहा था कि सैफ को बहुत ज्यादा चोट लगी है तो सैफ अपने पैरों पर चलकर बाहर कैसे आ रहे हैं। लोगों उन्हें ट्रोल करते हुए लिख रहे हैं कि ये बस एक पीआर स्टंट था, सैफ को उतनी चोट ही नहीं आई है। बहुत से लोग सैफ का मजाक उड़ाते नजर आए। अब इन ट्रोल्स को एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने जवाब दिया है।

पूजा भट्ट ने ट्रोल्स को दिया जवाब

पूजा भट्ट ने ई टाइम्स से खास बातचीत में कहा, "मीडिया में चाकू घोपने की जो ग्राफिक डिटेल्स सामने आईं, उसने लोगों के मन में सैफ की फिजिकल स्टेट की एक छवि बना दी। वो छवि शायद सैफ के अपने दो पैरों पर अस्पताल से बाहर आने के विजुअल्स से शायद मैच नहीं हुई।"

क्या बोलीं पूजा भट्ट?

उन्होंने आगे कहा, "पर क्या ये लोग भूल गए हैं कि इन्हीं लोगों ने सैफ अली खान की खुद अस्पताल जाने पर तारीफ की थी। एक आदमी जिसने घायल और सदमे की स्थिति में खुद को अस्पताल में भर्ती करवाया,यकीनन उसके पास खुद चलकर अस्पताल से बाहर निकलने का भी साहस होता है। हमें साजिश रचने वालों का सहारा लेने के बजाय इसकी सराहना करनी चाहिए।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें