Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPehchan Kon Salman Khan Sanjay Dutt Unreleased Film Dus famous song suno gaur se duniya walon

सलमान और संजय की इस फिल्म का लगभग आधा शूट हो चुका था पूरा, फिर क्यों नहीं हुई रिलीज?

  • पहचान कौन में आज हम आपको संजय दत्त और सलमान खान की एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो कभी रिलीज ही नहीं हुई। इस फिल्म का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा शूट हो गया था, लेकिन किसी वजह से ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 Jan 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on
सलमान और संजय की इस फिल्म का लगभग आधा शूट हो चुका था पूरा, फिर क्यों नहीं हुई रिलीज?

सलमान खान और संजय दत्त ने कई फिल्में साथ कीं। ये फिल्में दर्शकों को खूब पसंद भी आईं। चल मेरे भाई और साजन जैसी फिल्मों में संजय दत्त और सलामन साथ नजर आए थे। पर क्या आप जानते हैं कि संजय दत्त और सलमान खान की एक ऐसी भी फिल्म है जो कभी रिलीज ही नहीं हुई। आज हम पहचान कौन में आपको संजय दत्त और सलमान खान की उसी फिल्म के बारे में बताएंगे। इस फिल्म को दिवंगत डायरेक्टर मुकुल आनंद डायरेक्ट कर रहे थे।

40 पर्सेंट शूट हो चुकी थी संजय और सलमान की फिल्म

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम था दस। दस एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी। फिल्म में संजय दत्त और सलमान खान के अलावा शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन भी मुख्य भूमिका नजर आने वाली थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की करीब 40 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी थी, लेकिन फिर फिल्म रिलीज नहीं हुई।

क्यों नहीं रिलीज हुई फिल्म?

अगर आप सोच रहे हैं कि फिल्म लगभग पूरी शूट होने के बाद भी फिल्म रिलीज क्यों नहीं हुई तो इसका जवाब ये है कि डायरेक्टर मुकुल आनंद जब फिल्म शूट कर रहे थे उस दौरान ही उनका साल 1997 में निधन हो गया था। इस वजह से फिल्म कभी पूरी ही नहीं हो पाई। संजय दत्त और सलमान खान की ये फिल्म देशभक्ति से ओत-प्रोत होने वाली थी।

फेमस हो गया था फिल्म का एक गाना

फिल्म भले ही रिलीज ना हुई हो, लेकिन इस फिल्म का एक गाना आज भी सुना जाता है। स्वतंत्रता दिवस का मौका हो या गणतंत्र दिवस का आपने एक गाना जरूर सुना होगा। गाने का नाम है सुनो गौर से दुनिया वालों। बहुत से लोगों को पता है कि ये गाना एल्बम का है। पर बहुत कम लोगों को पता है कि ये गाना सलमान खान और संजय दत्त की फिल्म के लिए लिखा गया था। अगर सलमान और संजय की फिल्म दस रिलीज होती तो उसमें ये गाना जरूर सुनने को मिलता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें