Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPehchan Kon 1979 Highest Earning Movie Sholay Villain Amzad Khan Played Amitabh Bachchan Father Role Rekha Suhaag

1979 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, शोले के विलन ने निभाया था अमिताभ के पिता का रोल

पहचान कौन? में आज हम आपको अमिताभ बच्चन की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो साल 1979 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इस फिल्म में शोले के विलेन अमजद खान ने अमिताभ के पिता का रोल निभाया था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
1979 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, शोले के विलन ने निभाया था अमिताभ के पिता का रोल

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के लेजेंड माने जाते हैं। उन्होंने बॉलीवुड में तमाम फिल्में की हैं। आज पहचान कौन में हम आपको अमिताभ बच्चन की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो साल 1979 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। उस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ रेखा की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के पिता का रोल शोले के विलेन अमजद खान ने निभाया था।

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम?

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम था सुहाग। यह फिल्म साल 1979 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रेखा के अलावा शशि कपूर, परवीन बाबी, निरुपा रॉय, रंजीत बेदी, कादर खान और जीवन धर जैसे कलाकार नजर आए थे।

शोले के गब्बर ने निभाया था अमिताभ के पिता का रोल

शोले में गब्बर का किरदार निभाने वाले अमजद खान अमिताभ बच्चन से दो साल बड़े थे और शशि कपूर से दो साल छोटे थे फिर भी उन्होंने अमिताभ बच्चन और शशि कपूर के पिता का रोल निभाया था। इस फिल्म में भी वो निगेटिव रोल में नजर आए थे। 

कितना था बजट, फिल्म ने कितनी की थी कमाई?

फिल्म के बजट की बात करें तो sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब 3 करोड़ था। वहीं, फिल्म ने भारत में करीब 11.70 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म को मनमोहन देसाई ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में शशि कपूर और अमिताभ बच्चन ने एक दूसरे के भाई का किरदार निभाया था। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.5 है। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें