Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPehchan Kon 1954 Highest Earning Film Famous Naagin Bean Dhun Vyjayanthimala best movie

पहचान कौन? साल 1954 में इस फिल्म ने की सबसे ज्यादा कमाई, देश को मिली ये फेमस धुन

  • पहचान कौन? में आज हम आपको बॉलीवुड की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिस फिल्म ने देश को फेमस नागिन धुन दी। यह फिल्म साल 1954 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
पहचान कौन? साल 1954 में इस फिल्म ने की सबसे ज्यादा कमाई, देश को मिली ये फेमस धुन

बॉलीवुड में एक वक्त था जब नागिन वाली फिल्में खूब पसंद की जाती हैं। बॉलीवुड की तमाम बड़ी हिरोइनों ने बड़े पर्दे पर नागिन की भूमिका निभाई है। श्रीदेवी, रीना रॉय, मनीषा कोइराला और वैयजन्तीमाला जैसी हिरोइनों ने नागिन की भूमिका निभाई है। आज पहचान कौन में हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं। यह फिल्म साल 1954 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म ने देश को बीन की सबसे फेमस धुन दी। ये धुन आज भी शादी-बारातों में सुनाई पड़ती है।

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम?

क्या आप बॉलीवुड की इस फिल्म का नाम पहचान पाए? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम था 'नागिन'। इस फिल्म में वैयजन्तीमाला और प्रदीप कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म 5 मार्च, 1954 को रिलीज हुई थी।

कितना था फिल्म का बजट और कलेक्शन?

इस फिल्म के बजट की बात करें तो sacnilk.com के मुताबिक फिल्म को 40 लाख रुपये के बजट में बनाया गया था। वहीं, इस फिल्म ने भारत में 2.90 करोड़ की कमाई की थी। इस तरह ये फिल्म साल 1954 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

देश को मिली फेमस बीनवाली धुन

इस फिल्म में कई फेमस गाने थे। वहीं, फिल्म में नागिन की बीन वाली धुन बजी थी जो बहुत ज्यादा फेमस हो गई थी। आप सालों से ये धुन सुनते आ रहे हैं। संगीतकार हेमंत कुमार और रवि ने ही पूरी फिल्म के गानों की धुन बनाई थी। उन्होंने ही फिल्म में नागिन के लिए बीन वाली धुन बनाई। एक इंटरव्यू में रवि ने बताया था कि ‘नागिन’ में बीन की धुन उन्होंने ने ही बनाई थी।

इस फिल्म को नंदलाल जसवंतलाल ने डायरेक्ट किया था और राजेंद्र कृष्ण, हमीद बट और बिजोन भट्टाचार्य ने लिखा था। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.7 है। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:पहचान कौन? एक ही बिल्डिंग में शूट हुई बॉलीवुड की ये फिल्म, बजट से 6 गुना की कमाई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें