Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडParesh Rawal confirms Kartik Aaryan Was Part Hera Pheri 3 removed later did not like phir hera pheri

हेरा फेरी 3 के लिए कार्तिक आर्यन को किया गया था साइन, परेश रावल बोले- इसको राजू समझकर...

  • बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी पार्ट 3 के बारे में बात की। साथ ही, उन्होंने बताया कि वो फिर हेरा फेरी से खुश नहीं थे। उन्हें लग रहा था कि फिल्म में बहुत सारी चीजें डाल दी गई थीं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
हेरा फेरी 3 के लिए कार्तिक आर्यन को किया गया था साइन, परेश रावल बोले- इसको राजू समझकर...

अगर आप हिंदी कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं तो आपने हेरा-फेरी और फिर हेरा फेरी जरूर देखी होगी। दोनों फिल्मों में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल नजर आए थे। अब दर्शकों को हेरा फेरी पार्ट 3 का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ऐलान हो चुका है। वहीं, एक इंटरव्यू में फिल्म के एक्टर परेश रावल ने पार्ट 3 को लेकर बात भी की। साथ ही उन्होंने बताया कि वो फिर हेरा फेरी से खुश नहीं थे।

हेरा फेरी 3 के लिए कार्तिक आर्यन को किया गया था साइन

हेरा फेरी पार्ट 3 को लेकर खबरें थीं कि फिल्म में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। अब परेश रावल ने सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में इस बारे में बात की। परेश रावल ने कंफर्म किया कि फिल्म के लिए पहले कार्तिक आर्यन को साइन किया गया था। परेश से जब पूछा गया कि क्या कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार को रिप्लेस करने वाले थे? इसपर परेश रावल ने कहा, "उस वक्त कहानी अलग थी। इसको राजू समझकर पकड़ कर लेकर आए थे। पर ये अलग ही किरदार था। यही मुझे पता है क्योंकि मैंने भी पूरी कहानी नहीं सुनी थी।"

फिर हेरा फेरी से खुश नहीं थे परेश रावल

इसके बाद परेश रावल ने साफ किया कि कार्तिक अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि फिल्म की कहानी पूरी तरह बदल गई है। इस बातचीत के दौरान परेश रावल ने आगे बताया कि वो फिर हेरा फेरी से खुश नहीं थे। परेश रावल ने कहा कि वो फिल्म बराबर नहीं बनी थी।

डायरेक्टर से कही थी ये बात

परेश रावल ने कहा, "कहने के लिए माफी, लेकिन वो फिल्म बराबर नहीं बनी थी। मैं नीरज से कहता था, तू भर रहा है इसमें, वो जरूरी नहीं है यार। मैंने उन्हें पहले पार्ट की तरह फिल्म को साधारण रखने के लिए कहा था। ज्या भरेगा तो मामला बिगड़ेगा ही। लोग तो हर बात पर हसेंगे। वो तो तब भी हसेंगे अगर कोई नंगा दौड़ने लगे, लेकिन हमें नगा भागने की जरूरत नहीं है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें