Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडpakistani singer Atif Aslams sang shahrukh khan song Dil Se Re in his live concert watch video

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने अपने कॉन्सर्ट में गाया शाहरुख खान का 'दिल से रे', शेयर की वीडियो

  • पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने शाहरुख खान पर फिल्माए गए गाने दिल से रे को अपनी आवाज़ में गाया। उनका लाइव कॉन्सर्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने अपने कॉन्सर्ट में गाया शाहरुख खान का 'दिल से रे', शेयर की वीडियो

पाकिस्तान में हिंदी सिनेमा और एक्टर्स के लिए अलग दीवानगी देखी गई है। ऐसे में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम शाहरुख खान पर फिल्माया गया गाना 'दिल से रे' गा रहे हैं। उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है। यह गाना मणिरत्नम की फिल्म 'दिल से' (1998) का टाइटल सॉन्ग है, जिसे अनुपमा कृष्णस्वामी, अनुराधा श्रीराम और फेबी मणि ने गाया था। ए.आर. रहमान ने इसे कंपोज किया था। यह गाना शाहरुख खान और मनीषा कोइराला पर फिल्माया गया था। अब आतिफ असलम की आवाज़ में यह गाना उतना ही खूबसूरत लग रहा है।

आतिफ असलम ने दुबई के एक लाइव कॉन्सर्ट में यह गाना गाया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया, जिसमें वे जबरदस्त एनर्जी के साथ ‘दिल से रे’ गाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए आतिफ ने लिखा, "कुछ मास्टरपीस जो आप सभी सुनना चाहते थे, लेकिन दिल है तो दर्द भी होगा न। थैंक यू फॉर लविंग।"

आतिफ की इस परफॉर्मेंस के बाद फैंस ने जमकर तारीफ की। एक फैन ने लिखा, “आपकी आवाज़ में यह गाना... हेवेन जैसी फीलिंग है।” एक अन्य ने लिखा, "हम इस गाने का पूरा वर्जन चाहते हैं!" वहीं, दूसरे ने कहा, "आपने पूरे स्टेज को एनर्जी से भर दिया। शुरुआत से अंत तक पूरी ऑडियंस आपसे जुड़ी रही!" हालांकि, कुछ यूज़र्स की राय बंटी रही। एक यूज़र ने लिखा, "एआर रहमान के बाद आप ही इस गाने के साथ जस्टिस कर पाए हैं!"

बता दें, आतिफ किंग शाहरुख खान के बड़े फैन हैं। 2015 में, किंग खान ने खुलासा किया था कि फिल्म ‘दिलवाले’ के गाने ‘गेरुआ’ के लिए पहले आतिफ असलम को अप्रोच किया गया था। हालांकि, बाद में यह गाना अरिजीत सिंह और अंतरा मित्रा की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया। 2021 में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में आतिफ ने बताया कि उन्होंने ‘गेरुआ’ गाने को रिकॉर्ड कर शाहरुख की टीम को भेजा था, लेकिन यह मैसेज खुद शाहरुख तक नहीं पहुंचा। इसके बाद उन्होंने शाहरुख के लिए एक मैसेज देते हुए कहा, "मैं हमेशा उनके लिए गाना गाने के लिए तैयार हूं!"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें