नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड को बताया चोर, कहा- हमने साउथ से चुराया तो कभी...
नवाजुद्दीन सिद्दीकी जिन्होंने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, उन्होंने अब बॉलीवुड इंडस्ट्री पर निशाना साधा है। नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को चोर बताया है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हैं और वह इन दिनों अपनी फिल्म कोस्टाओ का प्रमोशन कर रहे हैं। अब प्रमोशन के बीच नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बात की। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कॉपी करने के लिए तंज कसा है और कहा कि हमारी इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी की कमी हो रही है।
इनसिक्योरिटी बढ़ गई है
नवाज ने बॉलीवुड में इनसिक्योरिटी को लेकर कहा, 'हमारी इंडस्ट्री में, एक ही चीज 5 साल तक होती है। वहीं जब लोग बोर हो जाते हैं तो फिर उसे जाने देते हैं। दरअसल, इनसिक्योरिटी बहुत बढ़ गई है। उनको लगता है एक फॉर्मूला चल रहा है तो उसे चला लो, घिसो इसको और उससे भी पैथेटिक ये हो गया है कि ये 2,3,4 सीक्वल होने लग गया। कहीं न कहीं जैसे बैंकरप्सी होती है वैसे यहां क्रिएटिवरप्सी हो गया है। कंगालियत है बहुत ज्यादा।'
हमारी इंडस्ट्री चोर है
एक्टर ने आगे कहा, 'शुरू से हमारी इंडस्ट्री चोर रही है। हमने गाने चोरी किए, स्टोरी चोरी की। अब जो चोर होते हैं वो कहां से क्रिएटिव हो सकते हैं। हमने साउथ से चुराया, कभी यहां से चुराया, कभी वहां से चुराया। यहां तक की कई कल्ट फिल्म जो हिट होती हैं, उनके सीन भी चोरी किए हुए हैं। इसको इतना नॉर्मल कर दिया है कि चोरी है तो क्या हुआ? यही वजह है कि एक्टर्स और डायरेक्टर्स क्विट कर रहे हैं जैसे अनुराग कश्यर जो अच्छा काम करते हैं।'
नवाज की फिल्म कोस्टाओ की बात करें तो इसमें वह कस्टम ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं जो गोल्ड स्मगलिंग ओपरेशन में सब खो देते हैं। फिल्म को सेजल शाह डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में प्रिया बापत, किशोर, हुस्सैन दलाल भी अहम किरदार में हैं। फिल्म जी5 में अवेलेबल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।