Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडmrinal thakur praises Kangana Ranaut emergency calls her most gifted actress like Indira Gandhi is most powerful

मृणाल ठाकुर पिता के साथ देखने पहुंची इमरजेंसी; लिखा- इंदिरा गांधी पावरफुल महिला थीं, मिस कंगना…

  • मृणाल ठाकुर ने थिएटर में कंगना रनौत की इमरजेंसी देखी और काफी इम्प्रेस हो गईं। उन्होंने लंबा पोस्ट लिखकर कंगना की तारीफ की है और कंगना को सिनेमा की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस बताया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
मृणाल ठाकुर पिता के साथ देखने पहुंची इमरजेंसी; लिखा- इंदिरा गांधी पावरफुल महिला थीं, मिस कंगना…

कंगना रनौत की इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि कंगना को क्रिटिक्स की तारीफ मिली है। अब मृणाल ठाकुर ने उनकी फिल्म इमरजेंसी देखकर तारीफ की है। मृणाल ने अपने सोशल मीडिया पर कंगना की तस्वीर लगाकर लंबा पोस्ट लिखा है। उन्होंने फिल्म को मास्टरपीस बताया है साथ ही लोगों से रिक्वेस्ट की है कि इस फिल्म को देखें।

मृणाल ने पिता के साथ देखी इमरजेंसी

मृणाल ठाकुर लिखती हैं, 'मैंने थिएटर में अपने पिता के साथ इमरजेंसी देखी और मैं अभी भी इसके प्रभाव में हूं। कंगना की जबरदस्त फैन के तौर पर मैं इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार थी और यह एक मास्टरपीस निकला। गैंगस्टर से क्वीन तक,मणिकर्णिका से थलाइवी तक और अब इमरजेंसी, कंगना हमेशा कुछ नया करती रही हैं और मुझे अपने टैलेंट से प्रेरित करती रही हैं। यह फिल्म भी अपवाद नहीं है- इसकी डिटेलिंग,कैमरावर्क, कॉस्ट्यूम और परफॉर्मेंसेज टॉप नॉच हैं। कंगना डायरेक्टर के तौर पर आपने खुद को ही मात दे दी।'

सिनेमा की गिफ्टेड एक्ट्रेस

मृणाल ने फिल्म के सीन्स और इसके स्क्रीनप्ले से लेकर एडिटिंग तक सबकी तारीफ की है। साथ में लिखा है, 'कंगना आप सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि सच्ची कलाकार और इंस्पिरेशन हैं। चैलेंजिंग रोल लेने का आपका साहस काबिलेतारीफ है और हर फ्रेम में कला के लिए आपका डेडिकेशन पता चल रहा है।मृणाल ने दर्शकों से रिक्वेस्ट की है कि अगर इमरजेंसी न देखी हो तो थिएटर्स में जाकर देखें। हर भारतीय के लिए यह मस्ट वॉच फिल्म है।' मृणाल ने आखिर में लिखा है, 'मिसेज गांधी भारत के इतिहास की सबसे बड़ी ताकतवर महिला थीं और अब मिस कंगना रनौत हैं जो भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा गिफ्टेड, टैलेंटेड, साहसी एक्ट्रेस हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें